BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 28 नवंबर, 2006 को 22:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'यूरोपीय देशों को गुप्त जेलों का पता था'
विमान
रिपोर्ट के मुताबिक कई देशों ने जाँच में सहयोग नहीं दिया
यूरोपीय संसद की ड्राफ़्ट रिपोर्ट के मुताबिक कई यूरोपीय देशों को ये मालूम था कि सीआईए संदिग्ध चरमपंथियों को ले जाने के लिए उनकी सरजमीं का इस्तेमाल कर रहा है.

रिपोर्ट जारी होने से पहले इटली के क्लॉडियो फावा की अगुआई में गठित विशेष समिति यानी एमईपी ने इस मामले की महीनों तक जाँच पड़ताल की.

क्लॉडियो फावा ने न्यूज एजेंसी एएफपी से कहा, "कई देशों ने सीआईए को परोक्ष या प्रत्यक्ष रुप से सहयोग दिया."

उन्होंने आरोप लगाया कि ईयू की विदेश नीति के प्रमुख हाविया सोलाना ने जाँच के दौरान एमईपी को पूरा ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया.

इस वर्ष जून में यूरोप की मानवाधिकार संस्था 'काउंसिल ऑफ यूरोप' ने कहा था कि सीआईए यूरोप के कई जगहों पर गुप्त जेलें चला रहा है जहाँ संदिग्ध चरमपंथियों को रखा जाता है.

रिपोर्ट

रिपोर्ट में कहा गया है कि कई यूरोपीय देश सीआईए की गुप्त जेलों के बारे में जानते थे.

फावा का कहना है कि रोमानिया और पोलैंड ने पूरे मामले की जाँच में सहयोग करने से मना कर दिया.

रिपोर्ट में कहा गया है कि बंदियों को लेकर सीआईए कॉ

इससे जुड़ी ख़बरें
पॉर्टर गॉस का परिचय
05 मई, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>