|
बग़दाद में आत्मघाती हमला, 35 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में पुलिस भर्ती कार्यालय के बाहर हुए दो आत्मघाती हमलों में कम से कम 35 लोग मारे गए हैं और 36 अन्य घायल हुए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दो आत्मघाती हमले तब हुए जब युवाओं की भीड़ इराक़ी नेशनल पुलिस के कार्यालय में जमा थी. अरब के सुन्नी विद्रोही अक्सर अमरीकी समर्थन वाले इराक़ी सुरक्षा एजेंसी के भर्ती कार्यालयों पर हमले करते रहे हैं. पुलिस कार्यालय के बाहर हुए विस्फोट के बारे में अधिकारियों का कहना है कि यह हाल की सबसे भीषण घटना थी. उनका कहना है कि पुलिस में भर्ती के लिए कतार में खड़े लोगों के बीच दो आत्मघातियों ने अपने आपको उड़ा लिया. गश्ती दल पर हमला इससे पहले मध्य बग़दाद में हुए एक विस्फोट में चार नागरिकों की मौत हुई थी और कम से कम 10 लोग घायल हुए थे. पुलिस अधिकारी अब्दुल ग़नी का कहना है कि पुलिस गश्ती दल को निशाना बनाकर विस्फोट और किया गया था लेकिन निशाना चूक गया. एक दूसरा विस्फोट भी हुआ लेकिन उसमें कोई घायल नहीं हुआ है. यह विस्फोट तब किया गया जब अधिकारी मिनी बस पर गोलियाँ चलाने वाले लोगों की तलाश कर रहे थे. मिनी बस पर हमला शनिवार को हुआ था और इसमें 12 लोगों की मौत हुई थी और 50 लोगों का अपहरण कर लिया गया था. यह घटना उस समय हुई थी जब यूसूफ़िया में मिनी बस एक नकली चेकपॉइंट पर रोकी गई. यूसूफ़िया सुन्नी बहुल इलाक़ा है और वहाँ अक्सर शियाओं पर और अमरीकी फ़ौजों पर हमले होते रहे हैं. इसके अलावा अब्दुल ग़नी का कहना है कि रविवार को बग़दाद में अलग-अलग जगह से पाँच लोगों की लाशें बरामद हुई हैं. इन सभी के आँखों पर पट्टियाँ बंधीं थीं और हाथ-पैर भी बाँध दिए गए थे. उनका कहना था कि इन सभी लोगों के शरीर पर प्रताड़ना के निशान पाए गए. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद में बसों पर हमला, 12 मरे12 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में विस्फोट, आठ मरे11 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'सद्दाम को फाँसी देने से हिंसा और बढ़ेगी'10 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ में आत्मघाती हमला, 10 की मौत'06 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना शिया मस्जिद में धमाका, 11 की मौत16 जून, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में कई धमाके, 23 लोगों की मौत20 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना आत्मघाती हमले में पुलिस निशाना 29 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||