BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 02 नवंबर, 2006 को 12:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'ब्रिटेन में बढ़ रही है लोगों पर निगरानी'
सीसीटीवी
ब्रिटेन में 42 लाख सीसीटीवी कैमरे हैं
एक ताज़ा रिपोर्ट में ब्रिटेन को ऐसे समाज के रूप में चित्रित किया गया है जहाँ हर पल लाखों लोगों पर नज़र रखी जाती है.

सरकार के सूचना आयुक्त रिचर्ड थॉमस ने यह शोध कराया है. रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने चेतावनी दी है कि लोगों पर व्यापक रूप से नज़र रखी जा रही है और इस कारण संदेह का वातावरण बनता जा रहा है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रितानी लोगों पर सुरक्षा कैमरों से नज़र रखी जाती है और उनकी गतिविधियाँ रिकॉर्ड भी की जाती हैं. साथ ही लोगों के वित्तीय लेन-देन और कामकाज पर भी नज़र रखी जाती है.

इस रिपोर्ट के साथ ही एक मानवाधिकार ग्रुप प्राइवेसी इंटरनेशनल ने भी एक सूची प्रकाशित की है. जिसमें निजी गोपनीयता की सुरक्षा के लिए ब्रिटेन को पश्चिमी लोकतांत्रिक देशों की सूची में नीचे रखा गया है.

इस सूची के 36 देशों में मलेशिया और चीन का स्थान सबसे नीचे है जबकि निचले पाँच देशों में ब्रिटेन का स्थान है.

रिपोर्ट

रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन में 42 लाख क्लोज़ सर्किट टीवी कैमरा है. यानी हर 14 लोगों पर एक कैमरा है.

इसके अलावा लोगों पर निगरानी रखने के लिए उनकी गतिविधियों, उनकी ख़रीदने की आदत और काम के रिकॉर्ड पर भी नज़र रखी जाती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले दशक में और निगरानी बढ़ जाएगी.

रिपोर्ट लिखने वालों में से एक डॉक्टर डेविड मुराकामी वुड ने बीबीसी न्यूज़ को बताया कि अन्य औद्योगिक पश्चिमी देशों की तुलना में ब्रिटेन में सबसे ज़्यादा निगरानी रखी जाती है.

उन्होंने कहा, "हमारे यहाँ ज़्यादा सीसीटीवी कैमरा है और गोपनीयता और आँकड़ों की सुरक्षा के मामले में हमारा क़ानून कमज़ोर है."

डेविड मुराकामी वुड ने सरकार पर भी सवाल उठाया और कहा कि सरकार हमारे बारे में सब कुछ जानना चाहती है.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ब्रिटेन से गुज़रने वाले हर दूरसंचार ट्रैफ़िक पर नज़र रखती है. साथ की कंपनी की गाड़ियों की भी निगरानी की जाती है.

शोध की रिपोर्ट में आँकड़ों की निगरानी की भी बात कही गई है. इनमें क्रेडिट कार्ड और मोबाइल फ़ोन के आँकड़े भी शामिल हैं.

ब्रिटेन के सूचना आयुक्त रिचर्ड थॉमस ने इस मामले पर बहस कराने की मांग की कि जुटाई गई सूचनाएँ ग़लत भी हो सकती हैं या ग़लत हाथों में पड़ सकती हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
बुश ने कहा- निगरानी सही
02 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना
'दुनिया में बहुमत यातना के ख़िलाफ़'
19 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
ईरान की और जासूसी की सिफ़ारिश
24 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
9/11 के ऑडियो टेप जारी
17 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>