|
भारत ने परीक्षण की आलोचना की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण पर चिंता जताई है और कहा है कि इससे क्षेत्र की शांति और स्थिरता पर संकट उत्पन्न हो सकता है. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा,'' इस परीक्षण से गुपचुप तरीके से परमाणु प्रसार का ख़तरा उजागर होता है.'' उत्तर कोरिया का कहना है कि उसने जो भूमिगत परमाणु परीक्षण किया था, वह सफल रहा है और इससे विकिरण भी नहीं हुआ है. भारत और पाकिस्तान ने 1998 में परमाणु परीक्षण किए थे और उन पर अंतरराष्ट्रीय जगत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. पाकिस्तान ने भी उत्तर कोरिया के परीक्षणों की आलोचना की है और कहा है कि इससे पूरे क्षेत्र का विकास 'अस्थिर' हो सकता है. ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान के वैज्ञानिक क़दीर ख़ान ने 2004 में स्वीकार किया था कि उन्होंने परमाणु तकनीक उत्तर कोरिया, लीबिया और ईरान को सौंपी थी. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा,'' यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उत्तर कोरिया ने अंतरराष्ट्रीय वादे का उल्लंघन कर परमाणु परीक्षण किए और इस क्षेत्र की शांति और सुरक्षा पर संकट उत्पन्न कर दिया है.'' भारत का कहना है कि वह स्थिति पर नज़र रखे हुए है और कई देशों के संपर्क में है. 'भड़कानेवाली कार्रवाई' अमरीका ने कहा कि वह परमाणु परीक्षण की पुष्टि करता है और उसने इसे एक '' भड़काने वाली कार्रवाई' बताया है. दूसरी ओर चीन ने इसे 'खुली अवहेलना' क़रार दिया है. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे ने परीक्षणों को 'अक्षम्य' कहा है. दक्षिण कोरिया का कहना है कि 'वह इसका कड़ा जवाब देगा.' सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को सहायता भेजे जाने को स्थगित कर दिया है. ग़ौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने परमाणु बम के सफल परीक्षण का दावा किया है. उत्तर कोरिया का यह पहला परमाणु परीक्षण है. दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने बताया कि परमाणु विस्फोट इतना ज़ोरदार था कि उसे रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापा गया. पिछले सप्ताह ही उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण करने के इरादे का इज़हार किया था जिसके बाद उसके ऊपर बहुत दबाव था कि वह ऐसा न करे. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर कोरिया ने किया परमाणु विस्फोट09 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना जॉर्ज बुश ने कहा, सुरक्षा परिषद तुरंत कार्रवाई करे09 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया को चेताया06 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'उत्तर कोरिया हथियार चुने या भविष्य'05 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीका की उत्तर कोरिया को चेतावनी03 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ जापानी प्रतिबंध19 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया की बाहर रहने की धमकी28 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र ने कोरिया पर लगाया प्रतिबंध16 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||