|
विवाद के बाद पोप जनता में आएँगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इस्लाम और जेहाद से संबंधित पोप बैनेडिक्ट 16वें की टिप्पणी और उसे खड़े हुए विवाद के बाद पोप रविवार को पहली बार लोगों के बीच नज़र आएँगे. सार्वजनिक स्थल पर प्रार्थना से पहले उनकी सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं चाहे पुलिस का कहना है कि उसकी कोशिश होगी कि रोम के पास हो रहे इस आयोजन में किसी तरह विघ्न न जाए. वेटिकन सिटी की ओर से जारी एक बयान में पोप अपनी इस्लाम संबंधी टिप्पणी से मुसलमानों को ठेस पहुँचने पर अफ़सोस ज़ाहिर कर चुके हैं. वेटिकन के एक पदाधिकारी कार्डिनल टार्सीसियो बर्टोने ने शनिवार को बताया था कि पोप ने इस बात को लेकर खेद व्यक्त किया है कि उनके कुछ वाक्यों से इस्लाम में आस्था रखने वाले लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँची है. बयान में कहा गया था कि पोप इस्लाम का सम्मान करते हैं और आशा करते हैं कि उनकी टिप्पणी को सही अर्थों में समझा जाएगा. लेकिन खेद व्यक्त करने वाले पोप के ताज़ा बयान के बाद भी मोरक्को का कहना था कि वह वेटिकन से अपने राजदूत को वापस बुला रहा है. उधर मुस्र के प्रतिबंधित संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड ने पोप से कहा है कि वे ख़ुद माफ़ी माँगें. बीबीसी के रोम संवाददाता का कहना है कि पोप पर भीषण कूटनीतिक दबाव है. उनका कहना है कि पोप के लिए ये संकट बहुत ही मुश्किल समय पर खड़ा हुआ है क्योंकि नवंबर में उन्होंने तुर्की का दौरा करना है. गंभीर मुद्दा बीबीसी के रोम स्थित संवाददाता के मुताबिक वेटिकन की ओर से इस मामले में जिस तेज़ी से प्रतिक्रिया दी गई उससे यह साफ़ है कि इस विषय को कितनी गंभीरता से लिया गया है. ग़ौरतलब है कि इस मसले पर विवाद तक शुरू हुआ जब गत मंगलवार को जर्मनी के एक विश्वविद्यालय में एक भाषण में पोप ने 14वीं शताब्दी के एक ईसाई राजा की उन बातों का हवाला दिया जिनमें इस्लाम के बारे में नकारात्मक टिप्पणी की गई थीं. इस राजा ने पैगम्बर मोहम्मद के बारे में टिप्पणी की थी कि 'मोहम्मद पैगम्बर के संदेश ने दुनिया को केवल दुष्टता और अमानवीयता' दी. पोप के इस बयान की अनेक देशों के मुस्लिम नेताओं और लोगों ने निंदा की थी. इसके ख़िलाफ़ कई विरोध-प्रदर्शन भी हुए थे जिनमें कहा गया था कि अपनी टिप्पणी के लिए पोप व्यक्तिगत रूप से माफ़ी माँगें. इस बाबत रोमन कैथोलिक चर्च की सफ़ाई के बावजूद उनकी नाराज़गी कम नहीं हुई. | इससे जुड़ी ख़बरें अनेक देशों में पोप की आलोचना16 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना पोप के बयान पर प्रतिक्रियाएँ15 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना पोप के इस्लाम संबंधी बयान?15 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना पोप बेनेडिक्ट और विवाद!15 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना पोप के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन15 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना पोप की टिप्पणी से मुसलमान नाराज़15 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||