|
'बुश के भाषण की आलोचना' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में डेमोक्रैटिक पार्टी ने राष्ट्रपति जॉर्ज बुश पर इराक़ युद्ध को जायज़ ठहराने की आर में राजनीति करने का आरोप लगाया है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि बुश 9/11 की पाँचवी बरसी का राजनीतिक इस्तेमाल इराक़ पर हमले को सही ठहराने के लिए कर रहे हैं. न्यूयॉर्क से डेमोक्रैट सीनेटर चार्ल्स शुमर ने कहा कि भाषण के ज़रिए अमरीकियों को एकजुट रखने की कोशिश होनी चाहिए थी. एक अन्य सीनेटर एडवार्ड केनेडी ने कहा कि राष्ट्रपति को राष्ट्रीय शोक दिवस का उपयोग राजनीतिक फायदे के लिए करने पर शर्म आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इराक़ युद्ध पर ही बहस करना है तो उसके लिए भी समय आएगा जब नवंबर में संसद के चुनाव होंगे. ग़ौरतलब है कि राष्ट्रपति बुश ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा है कि 11 सितंबर 2001 की घटना के बाद सद्दाम हुसैन दुनिया के लिए ख़तरा बन गए थे और उनका शासन ख़त्म होने के बाद दुनिया ज़्यादा सुरक्षित हो गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें हमलों की बरसी पर श्रद्धांजलि सभा11 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ग्यारह सितंबर के हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि10 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में शिया त्यौहार शांतिपूर्ण गुज़रा09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना जॉर्ज बुश की भाषा से नाराज़गी09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'सद्दाम का अल क़ायदा से संबंध नहीं था'08 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||