|
संदिग्ध विमान यात्री रिहा किए गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई आने वाली अमरीकी कंपनी के विमान को दोबारा एम्सटर्डम में उतार कर हिरासत में लिए गए सभी 12 यात्रियों को रिहा कर दिया गया है. इससे पहले नीदरलैंड के न्यायिक मामलों के मंत्री ने कहा था कि जिन 12 लोगों को एक विमान से उतारकर शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है उनके ख़िलाफ़ आंतकवादी साज़िश के कोई सबूत नहीं हैं. मुंबई के लिए उड़े नॉर्थ वेस्ट एयरलांइस के इस विमान को आधे रास्ते से ही वापस शिफ़ोल एयरपोर्ट पर उतार दिया गया था. हॉलैंड के अभियोजन पक्ष ने अपने बयान में कहा है, "संदिग्ध यात्रियों और गवाहों के बयानों से कोई ऐसा सबूत नहीं मिला है कि वे किसी हिंसक गतिविधि को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे." बीबीसी संवाददाता गेराल्डिन कफ़लिन के मुताबिक सभी 12 यात्री मुंबई के कारोबारी हैं. ये बीच उड़ान में मोबाइल फोन एक दूसरे को दे रहे थे और सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने के कारण विमान को वापस एम्सटर्डम के शिफ़ॉल हवाई अड्डे पर उतार लिया गया था. बयान में कहा गया है कि पुलिस ने विमान की तलाशी की लेकिन कोई विस्फ़ोटक पदार्थ नहीं मिला. इससे पहले भारत के विदेश राज्य मंत्री आनंद शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में इस बात की पुष्टि की कि 12 लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया था. उन्होंने स्पष्ट किया कि इन लोगों पर कोई अभियोग नहीं लगाया गया और न ही उन्हें औपचारिक तौर पर गिरफ़्तार किया गया लेकिन उनसे पूछताछ ज़रुर की गई. आनंद शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार ने इन 12 लोगों की सूची नीदरलैंड स्थित भारतीय दूतावास को फ़ैक्स के ज़रिए भेज दी थी. हॉलैंड में आम तौर पर पुलिस बिना आरोपों के किसी को तीन दिनों तक ही हिरासत में रख सकती है. इससे ज़्यादा दिनों के लिए हिरासत में रखने से पहले उन्हें कुछ ज़रूरी सबूत दिखाने होते हैं. अनुभव बुधवार को जब विमान मुंबई के बजाए वापस एम्सटर्डम लौटा तो यात्रियों को कुछ चिंता होने लगी. ऐसे ही एक यात्री ने गुरुवार को दूसरी उड़ान से मुंबई पहुँचने पर कहा, "जब विमान ने उड़ान भरी तो कुछ लोग अपनी सीट पर नहीं बैठ रहे थे. उनसे बार बार अनुरोध किया गया कि वो अपने स्थान पर बैठें और मोबाइल का इस्तेमाल न करें लेकिन जब वो नहीं माने तो स्काय मार्शल ने आकर स्थिति संभाली." वो कहते हैं,"मेरे अनुमान के मुताबिक़ वहाँ सिर्फ़ दो स्काय मार्शल थे इसलिए डर भी लग रहा था.फिर हमें बताया गया कि सुरक्षा कारणो से विमान वापस आ रहा है.साथ ही हमें कहा जा रहा था कि सीट पर बैठें रहें और स्काय मार्शल के आदेश का पालन करें." | इससे जुड़ी ख़बरें विमान एम्स्टर्डम में उतारा गया23 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना कथित साज़िश के मामले में आरोप दर्ज21 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना जाँच में 'ख़ास वीडियो' मिले18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना एक महिला ने विमान को उतरवाया 16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना ब्रिटेन ने ख़तरे का स्तर घटाया14 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||