|
जर्मनी में 'आतंकवादी' हमले की चेतावनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जर्मनी के अधिकारियों ने देशवासियों को 'आतंकवादी' हमले की चेतावनी दी है. यह चेतावनी एक 'संदिग्ध' व्यक्ति की गिरफ़्तारी के बाद दी गई है. गिरफ़्तार व्यक्ति पर कथित रूप से दो ट्रेनों में विस्फोट करने की साज़िश रचने का आरोप लगाया गया है. देश की अपराध शाखा के प्रमुख जोर्ग ज़र्के ने बताया कि इस साज़िश में शामिल दूसरे व्यक्ति की तलाश हो रही है और इस वजह से ख़तरे की स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता है. यह भी कहा गया है कि इस साज़िश के पीछे केवल यही दो लोग नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों व्यक्ति किसी 'आतंकवादी गुट' का हिस्सा हो सकते हैं जो जर्मनी में हिंसक घटनाओं को अंजाम देना चाहते हैं. 'संदिग्ध' पुलिस ने जिस व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है, बताया जा रहा है कि वो एक 21 वर्षीय लेबनानी छात्र है. गिरफ़्तार छात्र वर्ष 2004 से जर्मनी में रह रहा है. शुक्रवार को पुलिस ने क्लोज़ सर्किट कैमरे से दो 'संदिग्ध' लोगों का वीडियो फ़ुटेज जारी किया था जिसके बाद इस छात्र की गिरफ़्तारी की गई है. ग़ौरतलब है कि तीन हफ़्ते पहले ही जर्मनी के दो शहरों में ट्रेनों से दो बम बरामद किए गए थे. उधर एहतियाती तौर पर जर्मनी के हवाई अड्डों पर चौकसी बढ़ा दी गई है और रेलवे अधिकारियों का कहना है कि निगरानी रखने के लिए स्टेशनों पर क्लोज़ सर्किट कैमरे लगाए जा रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें जाँच में 'ख़ास वीडियो' मिले18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'विमानों में धमाकों की साज़िश नाकाम'10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना आतंकवाद पर यूरोपीय देशों की बैठक16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना आतंकवाद के ख़िलाफ जी आठ एकजुट18 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना चरमपंथी टुंडा कीनिया में पकड़ा गया21 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना न्यूयॉर्क में 'आतंकवादी' साज़िश नाकाम07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना हमलों की साज़िश में 17 गिरफ़्तार03 जून, 2006 | पहला पन्ना ब्रिटेन में आतंकवाद संबंधी विधेयक पारित15 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||