BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
युद्धविराम के बीच कूटनीति तेज़
लेबनानी
शांति के बाद विस्थापित लोग अपने घरों को लौट रहे हैं
हिज़्बुल्ला को लेकर अंतरराष्ट्रीय राजनीति तेज़ हो गई है. अमरीकी राष्ट्रपति ने सीरिया और ईरान पर हिज़्बुल्ला को शह देने का आरोप लगाया है.

इस बीच युद्ध ख़त्म होने के बाद इसराइल और हिज़्बुल्ला अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

हिज़्बुल्ला की भूमिका को लेकर अंतरराष्ट्रीय कूटनीति भी तेज हो गई है. अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने इस लड़ाई को आज़ादी और 'आतंकवाद' के बीच जंग करार दिया है.

उन्होंने कहा कि युद्ध के जो भी बुरे परिणाम सामने आए उसके लिए हिज़्बुल्ला जिम्मेदार है. बुश ने सीरिया और ईरान पर हिज़्बुल्ला को शह देने का भी आरोप लगाया.

दूसरी ओर ईरान राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेज़ाद ने कहा है कि अमरीका इसराइल को हथियार दे रहा है जिसका इस्तेमाल लेबनान के बेक़सूरों की हत्या में किया गया.

इसराइली प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट को 'युद्ध में रणनीतिक चूक' से संबंधित
बयान पर आंतरिक विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

इसराइली संसद में विपक्ष के नेता बेंजामिन नेतन्याहू ने ओल्मर्ट की नीति की आलोचना करते हुए कहा कि युद्धविराम से हिज़्बुल्ला को संगठित होने का मौका मिलेगा.

शांति

इस बीच एक माह से अधिक समय तक रणक्षेत्र में तब्दील हुए लेबनानी इल़ाकों में सोमवार सुबह युद्धविराम लागू होने के बाद से कमोबेश शांति कायम है.

इसराइली सेना का कहना है कि सोमवार रात शांति से गुज़री. हालाँकि दक्षिणी लेबनान में कुछ छिटपुट घटनाएँ हुई है.

इसराइली सेना के एक प्रवक्ता के मुताबिक हिज़्बुल्ला लड़ाकों ने कुछ मोर्टार दागे लेकिन वो लेबनानी सीमा में ही फट गया.

उन्होंने कहा कि इसराइली सेना इसके बदले में कार्रवाई करने की कोई योजना नहीं बना रही है.

इससे पहले सोमवार को इसराइली सेना के साथ झड़प में चार हिज़्बुल्ला चरमपंथी मारे गए.

इससे जुड़ी ख़बरें
'सामरिक संतुलन बदलने का दावा'
14 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>