BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 11 अगस्त, 2006 को 16:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इसराइल और हिज़्बुल्ला को चेतावनी
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयुक्त लुईस आर्बर
आर्बर ने इसराइल और हिज़्बुल्ला दोनों की ही निंदा की है
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयुक्त लुइज़ आर्बर ने लेबनान और उत्तरी इसराइल में हो रहे हमलों में आम लोगों को हो रही परेशानी के लिए इसराइल और हिज़्बुल्ला दोनों की तीखी निंदा की है.

आर्बर ने कहा है कि इस लड़ाई में आम लोगों को बड़े पैमाने पर और निशाना बनाया जा रहा है और उन पर भारी हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा है जो अंतरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन है जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की जिनेवा में एक आपात बैठक में बोलते हुए आर्बर ने इस लड़ाई में आम लोगों को हुए नुक़सान की संयुक्त राष्ट्र से व्यापक जाँच कराने का आहवान किया है.

इस्लामी देशों ने एक प्रस्ताव पेश किया है जिसमें मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए इसराइल को ज़िम्मेदार बताते हुए उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग की है, अलबत्ता हिज़्बुल्ला का कोई ज़िक्र नहीं किया है.

इस्लामी देशों ने ही मानवाधिकार परिषद की आपात बैठक बुलाए जाने की माँग की थी और उनके इस प्रस्ताव का कुछ ग़ैरअरब देशों ने भी समर्थन किया जिनमें चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका, ब्राज़ील और भारत जैसे नाम प्रमुख हैं.

जिनेवा में मौजूद एक बीबीसी संवाददाता ऐसे किसी प्रस्ताव के पारित होने की संभावना कम ही है जिसमें इसराइल के साथ-साथ हिज़्बुल्ला का भी नाम नहीं हो.

इसीलिए मानवाधिकार आयुक्त लुईस आर्बर ने इस लड़ाई में आम लोगों को नुक़सान पहुँचाने के लिए इसराइल और हिज़्बुल्ला दोनों की निंदा की.

लेबनान पर इसराइल के हमले के मुद्दे पर मानवाधिकार परिषद की यह दूसरी आपात बैठक थी. पहली बैठक जुलाई आरंभ में हुई थी जिसमें फ़लस्तीनी क्षेत्रों ग़ज़ा पट्टी और पश्चिमी तट में स्थिति पर विचार किया गया था.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद को जून में गठित किया गया था जिसने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग का स्थान लिया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
लेबनान में भीषण ज़मीनी लड़ाई
10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
इसराइली सेना का शहर पर क़ब्ज़ा
09 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
इसराइली हमले में '40 लोगों की मौत'
07 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>