BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 08 अगस्त, 2006 को 13:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'वाहन दिखाई दिए तो नष्ट कर देंगे'
लेबनान पर इसराइली हमला
इसराइल का सैन्य अभियान ज़ोरों पर है
इसराइली सेना ने दक्षिणी लेबनान के निवासियों को चेतावनी दी है कि यदि कोई भी वाहन सड़क पर दौड़ता नज़र आया तो उसे नष्ट कर दिया जाएगा.

इसराइल ने वहाँ सैन्य अभियान शुरु करने से पहले टायर शहर के नागरिकों को ये जानकारी पर्चे फेंक कर दी है.

इसराइल के प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट ने कहा है कि इसराइल लेबनान के उस प्रस्ताव का अध्ययन करेगा जिसके तहत उसने 15 हज़ार सैनिकों को दक्षिणी लेबनान में तैनात करने की पेशकश की थी.

उन्होंने इसे एक दिलचस्प प्रस्ताव बताया लेकिन कहा कि उनके अधिकारियों को ये देखना होगा कि ये व्यवहारिक है या नहीं.

दूसरी ओर रूस ने कहा है कि लड़ाई ख़त्म करने के मकसद से लाए जाने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के मसौदे पर लेबनान की आपत्तियों पर भी गौर करना चाहिए.

'भागना और मुश्किल होगा'

इसराइल का कहना है कि टायर में 'आतंकवादी' आम नागरिकों को मानव ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.

लेबनान
दक्षिणी लेबनान पर हमले से पहले इसराइल ने वहाँ पर्चे फेंके हैं

इसराइल के वहाँ फेंके पर्चों में कहा गया है कि यदि कोई वाहन चलता नज़र आया तो उसे 'आतंकवादियों' के हथियार ले जाने के संदेह में नष्ट कर दिया जाएगा.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि सड़कें तो सूनसान पड़ी हैं लेकिन इसराइली धमकी के बाद लोगों का उस इलाक़े से भागना या फिर राहत एजेंसियों का वहाँ सामान पहुँचाना और मुश्किल हो जाएगा.

इससे पहले इसराइल ने कहा था कि हिज़्बुल्ला की इमारतों को निशाना बनाते हुए लेबनान पर सोमवार रात लगभग 80 हवाई हमले किए गए.

संयुक्त राष्ट्र का प्रस्ताव

उधर संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत ने कहा है कि वे इसराइल-लेबनान पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के मसौदे को लेबनानी सरकार की स्वीकृति के योग्य बनाने के प्रयास कर रहा है.

फ़्रांस के विदेश मंत्री ने कहा है कि उसने अमरीका से अनुरोध किया है कि वह अंतिम प्रस्ताव को वोट के लिए लाना तब तक स्थगित कर दे जब तक लेबनान के सुझाई संशोंधनों पर बात नहीं हो जाती.

लेबनान पर इसराइली हमलाइसराइल-लेबनान संघर्ष
लेबनान पर इसराइली हमले से नया संकट पैदा हो गया है. विस्तार से पढ़िए...
हिज़्बुल्लाहिज़्बुल्ला की ताक़त
लेबनान में चरमपंथी संगठन हिज़्बुल्ला की ताक़त में लगातार इजाफ़ा हुआ है.
भारतीयलेबनान से लौटे भारतीय
लेबनान से भारतीयों को वापस लाया गया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
इसराइली हमले में '40 लोगों की मौत'
07 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>