|
बरसों के बिछड़े माँ-बेटा मिले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण कोरिया में एक माँ ने 28 साल बाद अपने बिछुड़े बेटे से मुलाक़ात की तो देखने वाले भी भावुक हो उठे. कहा जा रहा है कि उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच युद्ध के समय उत्तर कोरिया ने जिन लोगों को पकड़ लिया था उनमें सोलह साल की आयु के किम यंग नैम भी थे. उत्तर कोरिया में रहते हुए उन्होंने एक जापानी लड़की से शादी की और उनकी 18 साल की एक बेटी भी है. पहले उनके बारे में समझा जा रहा था कि वह मर चुके हैं लेकिन उनके परिवार ने आस नहीं छोड़ी.
कहा जा रहा है कि दक्षिण कोरिया के 500 लोग अब भी उत्तर कोरिया में मौजूद हैं. उत्तर कोरिया ने कुछ लोगों को तीन दिन की रिहाई का आदेश दिया है और किम सिर्फ़ इतना ही समय अपने परिवार के साथ बिता पाएँगे. अट्ठाईस साल के बाद अपनी माँ से मिलने पर किम ने उनसे कहा, "आप रो क्यों रही हैं? यह तो बहुत ख़ुशी का दिन है". उसके बाद उन्होंने कमर तक झुक कर अपनी माँ का अभिवादन किया. वहाँ के लोगों का कहना है कि यह परंपरा थी यह माफ़ी मांगने की कि किम अपनी माँ से इतने दिन दूर रहे. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर कोरिया की घोषणा की आलोचना12 मई, 2005 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने समझौते की पहल की22 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने सहायता ठुकराई23 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया को मिसाइल पर चेतावनी17 जून, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया मिसाइल विवाद बढ़ा21 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||