BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 02 जून, 2006 को 13:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लंदन में छापा, एक को गोली लगी
लंदन पुलिस
पूर्वी लंदन में मारे गए छापे में पुलिसकर्मी विशेष उपकरणों से लैस थे
ब्रितानी पुलिस ने 'आतंकवाद निरोधक क़ानून' के तहत राजधानी लंदन के पूर्वी इलाक़े में एक छापा मारा जिस दौरान 23 वर्षीय एक व्यक्ति को गोली भी मारी गई.

पूर्वी लंदन के फ़ॉरेस्ट गेट इलाक़े में एक घर पर मारे गए इस छापे में 20 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ़्तार भी किया गया.

जिस व्यक्ति को गोली मारी गई वह ख़तरे से बाहर बताया गया है. उसके घावों के बारे में कहा गया है कि वे ऐसे नहीं जिनसे उसके जीवन को ख़तरा हो सके.

गोली लगने से घायल होने के बाद उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसे औपचारिक रूप से गिरफ़्तार भी कर लिया गया.

इस छापे में लगभग 250 अधिकारियों ने हिस्सा लिया जिसमें पुलिस के अलावा ख़ुफ़िया सेवाओं के अधिकारी भी थे.

ऐसा समझा जाता है कि यह छापा जुलाई 2005 में हुए बम धमाकों से सीधे तौर पर संबंधित नहीं था लेकिन पुलिस एहतियात बरतते हुए जो निगरानी रख रही है यह उसका हिस्सा बताया गया है.

यह छापा शुक्रवार को तड़के मारा गया जिसमें अधिकारियों ने बंद सूट पहने हुए थे और रसायन और जैविक सामग्री के संभावित हमले की स्थिति में सुरक्षा के लिए विशेष मॉस्क, दस्ताने और बूट पहने हुए थे.

हालाँकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह सिर्फ़ एहतियात के तौर पर किया गया था या वास्तव में इस तरह के ख़तरे के कोई ठोस सबूत थे.

ऐसे संकेत मिले हैं कि जिस घर में छापा मारा गया वहाँ बम बनाने का सामान देखा गया लेकिन जो कुछ भी सामग्री मिली उसे विस्फोट करने के लिए तैयार नहीं किया गया था.

इस छापे के संबंध में अनेक प्रकार की जाँच की जा रही है. न सिर्फ़ इसकी कि वहाँ से क्या-क्या बरामद हुआ बल्कि इस बात की भी कि पुलिस ने एक व्यक्ति को गोली किन हालात में मारी.

इससे जुड़ी ख़बरें
अबू हमज़ा को सात साल की सज़ा
07 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
21 जुलाई धमाकों में गिरफ़्तारी
22 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>