|
'यौन संबंध के बदले वीज़ा' देने के आरोप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन का गृह मंत्रालय इस मामले की छानबीन कर रहा है जिसमें आरोप लगाए गए हैं कि वहाँ के आप्रसावन अधिकारी वीज़ा देने के बदले विदेशी आवेदनकर्ताओं से यौन संबंध रखते हैं. अख़बार द सन ने लंदन के एक आप्रवासन कार्यालय में काम कर चुके पूर्व अधिकारी एंथनी पैमनेनी के हवाले से ये आरोप लगाए हैं. एंथनी पैमनेनी ने कहा है, "वीज़ा के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं के साथ कई भ्रष्ट आप्रवासन अधिकारी यौन संबंध रखते हैं. ये यौन संबंध वीज़ा देने के बदले स्थापित किए जाते हैं." इस अधिकारी ने ये भी आरोप लगाया है कि सुरक्षा इंतज़ामों में कमियाँ हैं जिसके चलते संभावित चरमपंथी आसानी से ब्रिटेन में घुस सकते हैं. लेकिन ब्रितानी गृह मंत्रालय के एक मंत्री टोनी मैक्नल्टी ने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है लोग अपना काम ठीक तरीके से कर रहे हैं. टोनी मैक्नल्टी का कहना था, " मुझे भरोसा है कि आप्रवासन कार्यालय के कर्मचारी अपना काम पूरी निष्ठा से करते हैं." पर साथ ही उन्होंने कहा कि ये गंभीर आरोप हैं और वे सुनिश्चित करेंगे कि इन आरोपों की पूरी जाँच हो. टोनी मैक्नल्टी ने कहा कि जब तक जाँच का नतीजा नहीं आ जाता तब तक इस मामले पर और कुछ कहना ठीक नहीं होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें दोषी पाए गए विदेशी निकाले जाएंगे09 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना ब्रितानी मंत्री ने इस्तीफ़ा दिया02 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना चुनाव में आप्रवासन है संवेदनशील विषय03 मई, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||