|
बुश का इसराइल से वार्ता का अनुरोध | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इसराइल के नए प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट से अनुरोध किया है कि वे फ़लस्तीनियों से वार्ता फिर शुरु करें. राष्ट्रपति बुश ने जहाँ उम्मीद जताई है कि फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ समझौता हो सकेगा. वहीं एहुद ओल्मर्ट ने कहा है कि वे इसराइल की ओर से सीमारेखा तय करने का एकतरफ़ा फ़ैसला करने से पहले वे सभी द्विपक्षीय विकल्पों को परखेंगे. हालांकि उन्होंने साफ़ कर दिया है कि हमास के साथ बातचीत तभी शुरु हो सकती है जब हमास चरमपंथ छोड़ देता है. इसराइल के प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद ओल्मर्ट की राष्ट्रपति बुश के साथ ये पहली मुलाक़ात थी. दोनों नेताओं ने फ़लस्तीनी इलाक़ों और इसराइल के बीच सीमारेखा तय करने की अपनी योजनाओं का एक ख़ाका खींचा है. वॉशिंगटन में हुई इस मुलाक़ात के बाद एक साझा पत्रकारवार्ता में राष्ट्रपति बुश ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 2002 में अमरीका ने जो रोडमैप दिया था उस पर महमूद अब्बास से समझौता हो सकेगा. उन्होंने कहा चरमपंथी गुट हमास को 'शांति स्थापना के लिए रणनीतिक विकल्प' बनाने की भी बात कही. राष्ट्रपति बुश ने पश्चिमी तट से से कुछ बस्तियाँ हटाने की ओल्मर्ट की योजना को 'बड़ा क़दम' बताया और कहा कि ये अच्छी शुरुआत हो सकती है. लेकिन ओल्मर्ट ने साफ़ कर दिया कि जब तक हमास चरमपंथ नहीं छोड़ देता और इसराइल को राष्ट्र की तरह मान्यता नहीं देता वे हमास से कोई वार्ता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, "लेकिन हम साफ़ करना चाहते हैं कि इसराइल अनंत काल तक इंतज़ार नहीं कर सकता." उल्लेखनीय है कि जनवरी में हुए चुनावों में बहुमत के साथ जीतकर आया हमास गुट इसराइल को राष्ट्र की तरह मान्यता ही नहीं देता और उसके ख़िलाफ़ हमले रोकने को तैयार नहीं है. 2002 के रोड मैप में अनुसार इसराइल के साथ विवाद को सुलझाकर फ़लस्तीन को भी स्वतंत्र राष्ट्र घोषित करने का प्रस्ताव था. | इससे जुड़ी ख़बरें इसराइली प्रधानमंत्री की राइस से बातचीत23 मई, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनियों को 'सीधे' सहायता10 मई, 2006 | पहला पन्ना 'इसराइल को मान्यता देने से फिर इनकार'05 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इसराइल में सरकार बनाने की कोशिशें शुरु02 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना ओल्मर्ट ने हल की संभावना जताई29 मार्च, 2006 | पहला पन्ना अब्बास ने दी पद छोड़ने की चेतावनी26 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना जीत के बाद हमास का रुख़ बदलेगा?27 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी चुनाव में हमास की बड़ी जीत26 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||