|
'इराक़ में सरकार गठन नई शुरूआत' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने इराक़ का दौरा किया है. उन्होंने कहा है कि वहाँ सरकार गठन एक नई शुरूआत है और अब खून खराबे की कोई वजह नहीं है. टोनी ब्लेयर और इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने इराक़ के कुछ हिस्सों का नियंत्रण इराक़ी सेना को सौंपने की योजना के बारे मे बातचीत की. इराक़ी प्रधानमंत्री ने कहा कि जून तक दो प्रांतों में इराक़ी सैनिकों को नियंत्रण सौंप दिया जाएगा. टोनी ब्लेयर कुवैत से इराक़ की राजधानी बग़दाद पहुँचे हैं. उनके इस दौरे की गुप्त रखा गया था. बग़दाद में टोनी ब्लेयर ने इराक़ के राष्ट्रपति जलाल तालबानी से भी मुलाकात की. टोनी ब्लेयर ने कहा कि अब इराक़ में राष्ट्रीय सरकार का गठन हो गया है और अब वहाँ खून-खराबे की कोई वजह नहीं रह जाती. एक पत्रकार वार्ता में जब उनसे इराक़ पर हमले की वैधता पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस आरोप को खारिज कर दिया. इराक़ में गठबंधन सेना की मौजूदगी पर उन्होंने कहा कि यहाँ हिंसक घटनएँ हो रही हैं इसीलिए सेना इराक़ मे है. | इससे जुड़ी ख़बरें चरमपंथ का मुक़ाबला करेंगे: मलिकी21 मई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में दो बम धमाके, 24 की मौत20 मई, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम के ख़िलाफ़ औपचारिक आरोप तय15 मई, 2006 | पहला पन्ना नई इराक़ी सरकार का स्वागत20 मई, 2006 | पहला पन्ना नई इराक़ी सरकार का गठन20 मई, 2006 | पहला पन्ना जवाद अल मलिकी का जीवन परिचय22 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||