BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 01 मई, 2006 को 10:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टाइम टॉप 100 में दो भारतीय
नंदन
भारत के नंदन निलेकनी और विक्रम अकूला का नाम टॉप 100 में शामिल है
प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिका टाइम ने दुनिया के 100 सबसे ज़्यादा प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की है और इस सूची में दो भारतीयों के नाम शामिल हैं.

इनफ़ोसिस टेकनॉलोजीस के अध्यक्ष नंदन निलेकनी और एसकेएस माइक्रोफ़ाइनेंस का आधार रखने वाले विक्रम अकूला का नाम इस सूची में लिया गया है.

इन दोनों का नाम बिल्डर्स एंड टाइटंस श्रेणी के तहत शामिल किया गया है.

 सिएटल के पास बिल हैं तो बंगलौर के पास नंदन.
टाइम पत्रिका

नंदन निलेकनी इनफ़ोसिस टेकनॉलोजीस के अध्यक्ष हैं. पत्रिका में उनके बारे में लिखा गया है, "सिएटल के पास बिल हैं तो बंगलौर के पास नंदन."

सूची में शामिल दूसरे भारतीय हैं एसकेएस माइक्रोफ़ाइनेंस कंपनी के विक्रम अकूला. ये कंपनी गरीब तबके के लोगों को वेंचर कैपिटल यानि ऋण उपलब्ध करवाती है.

पत्रिका के मुताबिक 1998 के बाद से एसकेएस कंपनी दो लाख से ज़्यादा लोगों को करीब पाँच करोड़ डॉलर उधार दे चुकी है.

पिछले वर्ष सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम भी शामिल था. नेताओं और क्रांतिकारियों की सूची में उन्हें 22 वें नंबर पर रखा गया था.

अन्य लोग

वर्ष 2004 में इस सूची में भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, विप्रो के चेयरमैन अज़ीम प्रेमजी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को शामिल किया गया था.

टॉप 100 में शामिल कुछ लोग
नंदन निकेलनी
विक्रम अकूला
परवेज़ मुशर्रफ़
मुक़तदा अल सद्र
जॉर्ज डब्ल्यू बुश
अयमन अल ज़वाहिरी

टाइम के ताज़ा अंक में राजनीति और कला जगत की कई प्रमुख हस्तियों का नाम शामिल किया गया है.

नेताओं और क्रांतिकारियों की सूची में इराक़ी शिया नेता मुक़तदा अल सद्र, अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़, वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज़ , ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद, अल क़ायदा नेता अयमन अल ज़वाहिरी और हिलेरी क्लिंटन समेत कई लोगों का नाम है.

कलाकारों और मनोरंजन कर्ताओं की सूची में अभिनेता जॉर्ज क्लूनी, विल स्मिथ और अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप समेत कई लोगों का नाम शामिल है.

इसके अलावा टॉप 100 में बिल क्लिंटन, बोनो, एंजलीना जोली और पाकिस्तान की मुख़्तार माई का नाम है.

इससे जुड़ी ख़बरें
टाइम की सूची में मनमोहन सिंह
10 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस
टॉप सूची में वाजपेयी और ऐश्वर्या
18 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस
'टाइम' का चेहरा बनीं ऐश्वर्या
20 अक्तूबर, 2003 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>