BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 30 अप्रैल, 2006 को 23:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इसराइल में सरकार गठन का रास्ता साफ़
एहुद ओल्मर्ट
एहुद ओल्मर्ट के नेतृत्ववाले गठबंधन को रास्ता साफ़ हो गया है
इसराइल का यहूदी परंपरावादी दल- शास अंतरिम प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट की साझा सरकार में शामिल होने पर सहमत हो गया है. इससे एहुद ओल्मर्ट के नेतृत्ववाला गठबंधन बहुमत में आ गया है.

पार्टी के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि रविवार रात को इस आशय के समझौते पर सहमति हो गई.

इस गठबंधन के बाद 120 सीटों वाली संसद की 67 सीटों पर एहुद ओल्मर्ट का नियंत्रण हो जाएगा. ओल्मर्ट ने लेबर पार्टी से पहले ही गठजोड़ कर रखा है.

लेकिन प्रेक्षकों का कहना है कि प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट के गठबंधन में एक ओर मध्यमार्गी वामपंथी लेबर पार्टी है तो दूसरी ओर यहूदी परंपरावादी पार्टी शास है.

ऐसे में उनके लिए सरकार चलाना और पश्चिमी तट से यहूदी बस्तियों को हटाने जैसी योजनाएँ को अमल में लाना कठिन होगा.

उनकी अपनी पार्टी- कदीमा ने 29 सीटें जीतीं हैं जो किसी भी सत्तारूढ़ दल द्वारा जीती सबसे कम सीटें हैं.

दरअसल, एक महीने पहले हुए चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत न मिल पाने के बाद से सरकार के गठन को लेकर गतिरोध बना हुआ था.

परिणाम आने के बाद से ही सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी कदीमा पार्टी के नेता गठबंधन के लिए दूसरी राजनीतिक पार्टियों से चर्चा कर रहे थे.

कुछ दिनों पहले कदीमा पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नेता एहुद ओल्मर्ट ने संसद में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी लेबर के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर कर लिए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इसराइल में सरकार गठन की संभावना
28 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
ओल्मर्ट ने हल की संभावना जताई
29 मार्च, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>