|
इसराइल में सरकार गठन का रास्ता साफ़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल का यहूदी परंपरावादी दल- शास अंतरिम प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट की साझा सरकार में शामिल होने पर सहमत हो गया है. इससे एहुद ओल्मर्ट के नेतृत्ववाला गठबंधन बहुमत में आ गया है. पार्टी के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि रविवार रात को इस आशय के समझौते पर सहमति हो गई. इस गठबंधन के बाद 120 सीटों वाली संसद की 67 सीटों पर एहुद ओल्मर्ट का नियंत्रण हो जाएगा. ओल्मर्ट ने लेबर पार्टी से पहले ही गठजोड़ कर रखा है. लेकिन प्रेक्षकों का कहना है कि प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट के गठबंधन में एक ओर मध्यमार्गी वामपंथी लेबर पार्टी है तो दूसरी ओर यहूदी परंपरावादी पार्टी शास है. ऐसे में उनके लिए सरकार चलाना और पश्चिमी तट से यहूदी बस्तियों को हटाने जैसी योजनाएँ को अमल में लाना कठिन होगा. उनकी अपनी पार्टी- कदीमा ने 29 सीटें जीतीं हैं जो किसी भी सत्तारूढ़ दल द्वारा जीती सबसे कम सीटें हैं. दरअसल, एक महीने पहले हुए चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत न मिल पाने के बाद से सरकार के गठन को लेकर गतिरोध बना हुआ था. परिणाम आने के बाद से ही सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी कदीमा पार्टी के नेता गठबंधन के लिए दूसरी राजनीतिक पार्टियों से चर्चा कर रहे थे. कुछ दिनों पहले कदीमा पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नेता एहुद ओल्मर्ट ने संसद में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी लेबर के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर कर लिए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें इसराइल में सरकार गठन की संभावना28 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना लेबर को 19 सीटें: इसराइली चुनाव आयोग03 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इसराइल में सरकार बनाने की कोशिशें शुरु02 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना क्या कह रहे हैं इसराइल के अख़बार?29 मार्च, 2006 | पहला पन्ना ओल्मर्ट ने हल की संभावना जताई29 मार्च, 2006 | पहला पन्ना कदीमा पार्टी को सबसे अधिक सीटें28 मार्च, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||