|
इसराइल में सरकार गठन की संभावना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कदीमा के साथ लेबर पार्टी के समझौते के बाद इसराइल में गठबंधन सरकार की संभावनाएँ बढ़ गई हैं. एक महीने पहले हुए चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत न मिल पाने के बाद से सरकार के गठन को लेकर गतिरोध बना हुआ था. परिणाम आने के बाद से ही सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी कदीमा पार्टी के नेता गठबंधन के लिए दूसरी राजनीतिक पार्टियों से चर्चा कर रहे थे. आख़िर कदीमा पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नेता एहुद ओल्मर्ट ने संसद में दूसरी सबसे पार्टी लेबर पार्टी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके बाद ओल्मर्ट ने कहा है कि उन्हे उम्मीद है कि वे अगले हफ़्ते तक अपने मंत्रिमंडल का गठन कर लेंगे. उन्होंने पहले ही संकेत दे दिए हैं कि लेबर पार्टी के नेता आमिर पेरेज़ उनके मंत्रिमंडल में रक्षा मंत्री का पद संभालेंगे. लेकिन यरूशलम में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि कदीमा और लेबर पार्टी के बीच दो मुद्दों को लेकर गठबंधन मुश्किल में पड़ सकता है. एक तो अर्थव्यवस्था और दूसरा फ़लस्तीनी प्रशासन के साथ संबंध. इन दोनों ही विषयों पर दोनों पार्टियों की राय अलग-अलग हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें लेबर को 19 सीटें: इसराइली चुनाव आयोग03 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इसराइल में सरकार बनाने की कोशिशें शुरु02 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना क्या कह रहे हैं इसराइल के अख़बार?29 मार्च, 2006 | पहला पन्ना ओल्मर्ट ने हल की संभावना जताई29 मार्च, 2006 | पहला पन्ना कदीमा पार्टी को सबसे अधिक सीटें28 मार्च, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||