|
अमरीकी सेना अबू ग़रेब जेल छोड़ेगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अमरीकी सेना ने कहा है कि वह देश में बंदियों को रखने का स्थान अब ग़रेब जेल से हटाकर कहीं और बनाने की योजना बना रही है. एक अमरीकी प्रवक्ता ने कहा है कि बग़दाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक बंदीगृह बनाया जा रहा है जिसे कैंप क्रोपर नाम दिया गया है. सद्दाम हुसैन का शासन समाप्त होने के बाद से अबू ग़रेब जेल का प्रबंध अमरीकी सेना के हाथों में रहा है और इस जेल में बंदियों के साथ दुर्व्यवहार के मुद्दे ने काफ़ी तूल पकड़ा है. 2003 में अबू ग़रेब जेल के बंदियों के साथ अमानवीय बर्ताव की तस्वीरों ने दुनिया भर में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. अमरीकी प्रवक्ता ने गुरूवार को कहा कि अबू ग़रेब जेल से बंदियों को कहीं और स्थानांतरित करने की योजना पर काफ़ी समय से विचार किया जा रहा था. प्रवक्ता के अनुसार कैंप क्रोपर में जब नया बंदीगृह बन जाएगा तो अबू ग़रेब जेल में रखे गए बंदियों को वहाँ भेज दिया जाएगा. उसके बाद अबू ग़रेब जेल का प्रबंधन इराक़ी न्याय मंत्रालय को सौंप दिया जाएगा. अबू ग़रेब जेल में इस समय लगभग 4500 बंदी हैं. इन बंदियों में सामान्य अपराधों के अभियुक्त और विद्रोही गतिविधियों में शामिल होने के अभियुक्त भी शामिल हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'जातीय हिंसा गृह युद्ध में बदल सकती है'07 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ युद्ध पर ब्लेयर की आलोचना04 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में ताज़ा हिंसा में 19 मारे गए03 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में वाहनों पर दिन का कर्फ़्यू03 मार्च, 2006 | पहला पन्ना अकेला मैं जवाबदेह हूँ: सद्दाम हुसैन01 मार्च, 2006 | पहला पन्ना 'हिंसा का असर सरकार गठन पर नहीं'01 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ धमाकों में 23 की मौत01 मार्च, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||