BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 10 मार्च, 2006 को 17:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दुबई कंपनी विवाद पर बुश चिंतित
दुबई वर्ल्ड पोर्ट्स कंपनी
दुबई की कंपनी को बंदरगाहों का नियंत्रण दिए जाने पर अमरीका में विरोध हो रहा है
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने छह अमरीकी बंदरगाहों के कामकाज का ज़िम्मा दुबई की एक कंपनी को देने पर अमरीका में हो रहे विरोध पर चिंता जताई है.

उन्होंने कहा कि इससे सहयोगी देशों को ग़लत संदेश जाएगा.

जॉर्ज बुश ने कहा कि 'आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई' में संयुक्त अरब अमीरात अमरीका का महत्वपूर्ण सहयोगी है.

राष्ट्रपति बुश ने कहा कि अमरीका को संयुक्त अरब अमीरात जैसे सहयोगियों की ज़रूरत है.

उन्होंने कहा, "ये सहयोगी देश अहम इलाक़ों में हमारी सेना का साथ देते हैं और आंतकवाद के ख़िलाफ़ जंग जीतने के लिए हमें इन देशों के साथ दोस्ती बढ़ानी होगी."

अमरीका में कई लोगों ने बंदरगाहों का नियंत्रण दुबई वर्ल्ड पोर्ट्स कंपनी को देने पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि इससे अमरीका पर चरमपंथी हमले का ख़तरा बढ़ जाएगा.

व्यापार जगत

दुबई पोर्ट्स वर्ल्ड ने अपना अमरीकी कारोबार एक अमरीकी कंपनी को ही स्थानांतरित करने का फ़ैसला किया है.

राष्ट्रपति बुश ने स्वीकार किया है कि दुबई वर्ल्ड पोर्टस से समझौते के मुद्दे पर कांग्रेस में कई विरोधी स्वर हैं.

अमरीका में व्यापार विशेषज्ञों का भी मानना है कि दुबई वर्ल्ड पोर्टस कंपनी के मामले के चलते मध्य पूर्व की उन कंपनियों को ग़लत संदेश जाएगा जो अमरीका में निवेश करना चाहती हैं.

नई जानकारी के मुताबिक दुबई की एक अन्य कंपनी अमरीका में जहाज़ सेवाएँ उपलब्ध करवा रही है.

दुबई पोर्ट्स वर्ल्ड दुनिया की तीन सबसे बड़ी बंदरगाह प्रबंधन कंपनियों में से है जो पाँच महाद्वीपों के 30 देशों में 51 बंदरगाहों की ज़िम्मेदारी संभालती है.

अमरीका के भी 20 से ज़्यादा बंदरगाहों की ज़िम्मेदारी इसी कंपनी के पास है.

इससे जुड़ी ख़बरें
अरबी कंपनी ने समझौता टाला
24 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
अब आया है ऊँट रोबोट के नीचे
22 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना
दुबई में होगी सबसे ऊँची इमारत
09 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना
दुबई के मजबूर भारतीय मजदूर
10 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>