|
दुबई कंपनी विवाद पर बुश चिंतित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने छह अमरीकी बंदरगाहों के कामकाज का ज़िम्मा दुबई की एक कंपनी को देने पर अमरीका में हो रहे विरोध पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि इससे सहयोगी देशों को ग़लत संदेश जाएगा. जॉर्ज बुश ने कहा कि 'आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई' में संयुक्त अरब अमीरात अमरीका का महत्वपूर्ण सहयोगी है. राष्ट्रपति बुश ने कहा कि अमरीका को संयुक्त अरब अमीरात जैसे सहयोगियों की ज़रूरत है. उन्होंने कहा, "ये सहयोगी देश अहम इलाक़ों में हमारी सेना का साथ देते हैं और आंतकवाद के ख़िलाफ़ जंग जीतने के लिए हमें इन देशों के साथ दोस्ती बढ़ानी होगी." अमरीका में कई लोगों ने बंदरगाहों का नियंत्रण दुबई वर्ल्ड पोर्ट्स कंपनी को देने पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि इससे अमरीका पर चरमपंथी हमले का ख़तरा बढ़ जाएगा. व्यापार जगत दुबई पोर्ट्स वर्ल्ड ने अपना अमरीकी कारोबार एक अमरीकी कंपनी को ही स्थानांतरित करने का फ़ैसला किया है. राष्ट्रपति बुश ने स्वीकार किया है कि दुबई वर्ल्ड पोर्टस से समझौते के मुद्दे पर कांग्रेस में कई विरोधी स्वर हैं. अमरीका में व्यापार विशेषज्ञों का भी मानना है कि दुबई वर्ल्ड पोर्टस कंपनी के मामले के चलते मध्य पूर्व की उन कंपनियों को ग़लत संदेश जाएगा जो अमरीका में निवेश करना चाहती हैं. नई जानकारी के मुताबिक दुबई की एक अन्य कंपनी अमरीका में जहाज़ सेवाएँ उपलब्ध करवा रही है. दुबई पोर्ट्स वर्ल्ड दुनिया की तीन सबसे बड़ी बंदरगाह प्रबंधन कंपनियों में से है जो पाँच महाद्वीपों के 30 देशों में 51 बंदरगाहों की ज़िम्मेदारी संभालती है. अमरीका के भी 20 से ज़्यादा बंदरगाहों की ज़िम्मेदारी इसी कंपनी के पास है. | इससे जुड़ी ख़बरें दुबई कंपनी का कारोबार स्थानांतरण10 मार्च, 2006 | पहला पन्ना अरबी कंपनी ने समझौता टाला24 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना अब आया है ऊँट रोबोट के नीचे22 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना दुबई में होगी सबसे ऊँची इमारत09 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना दुबई में रिकार्ड "मोहम्मद" जमा हुए11 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना दुबई के मजबूर भारतीय मजदूर10 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||