|
अरबी कंपनी ने समझौता टाला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के छह बंदरगाहों का कामकाज देखने का काम संयुक्त अरब अमीरात की जो कंपनी संभालने वाली थी, उसने ये समझौता कुछ समय के लिए टाल दिया है. अमरीका में कुछ लोगों ने इस समझौते का विरोध किया है. दुबई पोर्टस वर्ल्ड नाम की कंपनी न्यूयॉर्क से लेकर न्यू ऑर्लियंस तक के बंदरगाहों का काम संभालने वाली थी. अमरीका की रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ सदस्यों का कहना है कि इस समझौते से अमरीका पर चरमपंथी हमले होने की आशंका बढ़ जाएगी. व्हाइट हाउस ने कहा है कि अगर कांग्रेस में इस समझौते को रोकने की कोशिश की गई तो वीटो का उपयोग किया जाएगा हालांकि ये भी कहा गया है कि समझौते को देर से लागू करने की बात स्वीकार की जा सकती है. बीबीसी संवाददाता के मुताबिक दुबई पोर्टस वर्ल्ड कंपनी ने समझौता टालने का जो फ़ैसला किया है, व्हाइट हाउस उससे खुश ही होगा. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि वीटो का उपयोग करने की धमकी भी विरोधी स्वरों को दबा नहीं पाई है. ऐसे में अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश भी शायद यही चाहते होंगे की मामला कुछ देर के लिए ठंडा पड़ जाए. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता स्कॉट मक्कैलन ने कहा है कि कांग्रेस के सदस्य जो अतिरिक्त जानकारी चाहते हैं, वो उपलब्ध करवाई जाएगी. पर साथ ही वो ये भी कह चुके हैं कि ये समझौता होना चाहिए. अमरीका की छह सबसे बड़ी बंदरगाहों को ब्रितानी कंपनी पी एंड ओ चलाती है लेकिन अब दुबई पोर्टस वर्ल्ड कंपनी ब्रितानी कंपनी का अधिग्रहण कर रही है. संयुक्त अरब अमीरात की कंपनी को लेकर उठे सवालों पर राष्ट्रपति बुश ने कहा है कि लोगों को सुरक्षा की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि 'आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई' में संयुक्त अरब अमीरात अमरीका का सहयोगी है. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ को अमरीका की दो टूक चेतावनी21 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना बुश का रक्षा खर्च बढ़ाने का प्रस्ताव06 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सेना में 'ख़तरनाक बिखराव'26 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'ओसामा के टेप' में अमरीका पर और हमलों की धमकी19 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||