|
बुश का रक्षा खर्च बढ़ाने का प्रस्ताव | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने देश का सालाना बजट पेश करते हुए रक्षा खर्च में बढ़ोतरी और सामाजिक खर्चों में कटौती का प्रस्ताव किया है. उन्होंने वर्ष 2007 के वित्तीय वर्ष के लिए 2,770 अरब डॉलर का बजट पेश किया. इसमें रक्षा खर्चों में 6.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए रक्षा मद पर 439 अरब डॉलर के ख़र्च का प्रस्ताव किया गया है. साथ ही अमरीका में आंतरिक सुरक्षा के ऊपर ख़र्च बढ़ाने का भी प्रस्ताव किया गया है जिसका उद्देश्य निश्चित रूप से आतंकवाद को लेकर ख़तरा है. होमलैंड सिक्योरिटी के लिए ख़र्चों में 3.3 प्रतिशत की वृद्धि की बात की गई है. कटौती लेकिन अमरीकी राष्ट्रपति ने बजट घाटे को कम करने के लिए स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में कटौती का प्रस्ताव किया है. राष्ट्रपति बुश ग़रीबों, बूढ़ों और विकलांगों के लिए चलाए जानेवाले मेडिकेयर नामक स्वास्थ्य कार्यक्रम में अगले पाँच वर्षों में 35 अरब डॉलर से अधिक की राशि की कटौती चाहते हैं. रोज़गारोन्मुखी शिक्षा, न्याय और परिवहन आदि के क्षेत्र में भी ख़र्चों में कटौती का प्रस्ताव है. अमरीकी राष्ट्रपति इन उपायों से वर्ष 2009 तक बजट घाटे को आधा तक लाने की कोशिश कर रहे हैं. रिकॉर्ड घाटा बुश प्रशासन का कहना है कि इस वित्तीय वर्ष में बजट घाटा 423 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर तक जा सकता है. बुश अगले साल इसे 354 अरब डॉलर तक लाना चाहते हैं. विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी के सांसदों ने मेडिकेयर जैसे कार्यक्रम में कटौती के प्रस्ताव की आलोचना की है. मगर बुश की रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों का कहना है कि राष्ट्रपति ने ये प्रस्ताव वित्तीय ज़िम्मेदारी के तहत किए हैं. अमरीका में नवंबर में कांग्रेस के चुनाव होने हैं और आलोचकों का कहना है कि ऐसी स्थिति में राष्ट्रपति के लिए सामाजिक मदों में से ख़र्चों में कटौती के सारे प्रस्तावों को पूरा कर पाना संभव नहीं होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें कांग्रेस ने सब्सिडी समाप्ति को मंज़ूरी दी02 फ़रवरी, 2006 | कारोबार अमरीकी अमीर और अमीर हुए24 सितंबर, 2005 | कारोबार बजट घाटा कम करना चाहते हैं बुश07 फ़रवरी, 2005 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||