|
घायल को दिल का दौरा, चेनी पर दबाव | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शिकार के दौरान एक व्यक्ति को ग़लती से गोली मार देने के बाद अमरीकी उपराष्ट्रपति डिक चेनी पर राजनीतिक दबाव बढ़ता जा रहा है. उधर इस घटना में घायल हुए व्यक्ति को दिल का हल्का दौरा पड़ा है. वो शनिवार से ही अस्पताल में ही हैं. ये घटना शनिवार को टेक्सास में हुई थी. उल्लेखनीय है कि इस घटना की जानकारी को व्हाइट हाउस ने एक दिन बाद तक छिपाए रखा. जब अमरीकी सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता हैरी रीड ने बुश प्रशासन पर तथ्यों को छिपाने का आरोप लगाया तभी इसे सार्वजनिक किया गया. उधर घटना में घायल होने के बाद इलाज करवा रहे वृद्ध वकील हैरी विटिंगटन को दिल के दौरे के बारे में अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि इसकी वजह गोली का छर्रे से लगने वाली चोट भी हो सकती है. घटना हैरी विटिंगटन दुर्घटना के समय डिक चेनी के साथ टैक्सास के आर्मस्ट्रांग रैंच पर शिकार कर रहे थे. रैंच की मालिक कैथरिन आर्मस्ट्रांग ने बताया था कि डिक चेनी एक पक्षी पर गोली चलाने के लिए मुड़े लेकिन पक्षी के बजाए विटिंगटन पर गोली चल गई. पेशे से वकील हैरी विटिंगटन के सीने, गर्दन और गाल पर गोली लगी. विटिंगटन का शुरुआती उपचार रैंच पर ही डॉक्टरों ने किया जो आम तौर पर अमरीकी उप राष्ट्रपति के साथ चलते हैं. फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें चेनी ने एक व्यक्ति पर गोली चलाई12 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना यूरोपीय देशों को पता था: मार्टी24 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना डिक चेनी ने इराक़ का दौरा किया18 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'आतंकवाद को हराने में और सहयोग दे यूरोप'24 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||