|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'आतंकवाद को हराने में और सहयोग दे यूरोप'
अमरीकी उप-राष्ट्रपति डिक चेनी ने यूरोपीय देशों से अपील की है कि वे दुनिया भर में लोकतंत्र बढ़ाने और आतंकवाद को हराने में और मदद दे. उन्होंने कहा कि मध्य पूर्व में स्वतंत्रता को आगे बढ़ाने में यूरोप की प्रमुख भूमिका है और इससे आतंकवाद की मूल वजह मिटाई जा सकती है. संवाददाताओं का कहना है कि अमरीका से बाहर चेनी का ये बयान अन्य देशों से रिश्ते सुधारने की एक कोशिश है. दावोस में हो रहे विश्व आर्थिक मंच को संबोधित करते हुए चेनी ने एक तरह से कुछ हद तक तो देशों को समझाने-बुझाने वाला और कुछ हद तक अपनी माँग रखने वाला बयान दिया. चेनी ने इराक़ युद्ध के लिए किसी तरह की क्षमा नहीं माँगी. इसी युद्ध की वजह से अमरीका के संबंध फ़्रांस, रूस और जर्मनी जैसे देशों से खट्टे हो गए थे. उन्होंने कहा कि अमरीका यूरोप की मज़बूती चाहता है. अमरीका की सेना इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान के साथ ही कुछ और जगहों पर भी तैनात है जिसे देखते हुए चेनी ने सेना की तैनाती को लेकर यूरोप के रवैये पर कुछ नुक्ताचीनी भी की. चेनी ने स्वीकार किया कि मध्य पूर्व के देशों में व्यापक विनाश की क्षमता वाले हथियारों को फैलने से रोकने में यूरोप ने प्रभावी भूमिका निभाई है. मगर उन्होंने ये भी कहा कि अरब मूल के देशों में सुधार लाने के लिए अमरीका और यूरोप में सहयोग की ज़रूरत है. ईरान में चुनाव के मसले पर वहाँ के कट्टरपंथियों और उदारवादियों के बीच तनाव के बारे में चेनी ने कहा कि ईरान के शासन को ईरानी लोगों की वैध माँगों का सम्मान करना चाहिए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||