|
चेनी ने एक व्यक्ति पर गोली चलाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के उप राष्ट्रपति डिक चेनी ने शिकार के दौरान ग़लती से एक व्यक्ति को गोली मार दी जिससे वो व्यक्ति घायल हो गया. ये घटना शनिवार को टेक्सास में हुई. घायल व्यक्ति का नाम हैरी विटिंगटन बताया गया है. दुर्घटना के समय हैरी डिक चेनी के साथ आर्मस्ट्रांग रैंच पर शिकार कर रहे थे. रैंच की मालिक कैथरिन आर्मस्ट्रांग ने बताया कि डिक चेनी एक पक्षी पर गोली चलाने के लिए मुड़े लेकिन पक्षी के बजाए विटिंगटन पर गोली चल गई.. पेशे से वकील हैरी विटिंगटन के सीने, गर्दन और गाल पर गोली लगी है. रैंच की मालिक ने कहा है कि 78 वर्षीय विटिंगटन को अस्पताल ले जाया गया है. बताया गया है कि विटिंगटन सचेत और स्थिर अवस्था में हैं. विटिंगटन का शुरुआती उपचार रैंच पर ही डॉक्टरों ने किया जो आम तौर पर अमरीकी उप राष्ट्रपति के साथ चलते हैं. एक प्रवक्ता के मुताबिक़ अमरीकी उप राष्ट्रपति डिक चेनी रविवार दोपहर अस्पताल में ही रहे. स्थानीय अधिकारी मामले की जाँच कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें यूरोपीय देशों को पता था: मार्टी24 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना डिक चेनी ने इराक़ का दौरा किया18 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'आतंकवाद को हराने में और सहयोग दे यूरोप'24 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||