|
अब्बास के इस्तीफ़े की माँग | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी संसदीय चुनाव में हमास के हाथों पराजित फ़तह पार्टी के समर्थकों ने अपने ही नेताओं के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ताओं ने फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के इस्तीफ़े की माँग की है. पार्टी को मिली करारी हार से बौखलाए कार्यकर्ताओं की भीड़ ने कई कारों को आग लगा दी और हवा में गोलियाँ दागी. ख़ान युनिस में फ़तह समर्थकों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़पें भी हुईं. अब्बास के इस्तीफ़े की माँग करने वाले गुटों में अल-अक़्सा शहीद ब्रिगेड शामिल है. फ़तह के अनेक कार्यकर्ताओं की माँग है कि पार्टी को हमास के साथ सत्ता में भागीदारी की नहीं सोचना चाहिए. भरोसा एक वरिष्ठ फ़तह नेता मोहम्मद दहलान ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि पार्टी हमास के साथ सत्ता में किसी तरह की भागीदारी नहीं करेगी. ग़ुस्साए कार्यकर्ताओं से शांत होने की अपील करते हुए उन्होंने कहा, "कृपया यासिर अराफ़ात की आत्मा को कष्ट नहीं पहुँचाएँ." गज़ा से बीबीसी संवाददाता जिम मुइर के अनुसार फ़तह समर्थकों का मानना है कि चुनाव में हार के लिए नेताओं की अकर्मण्यता और भ्रष्ट आचरण ज़िम्मेवार है. बुधवार को हुए चुनाव में चरमपंथी संगठन हमास को 132 में से 76 सीटों पर सफलता मिली है. | इससे जुड़ी ख़बरें जीत के बाद क्या हमास का रुख़ बदलेगा?27 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना फ़तह का प्रदर्शन, हमास को निमंत्रण27 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना सरकार गठन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी27 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना क्या कहना है अरब मीडिया का?27 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||