|
ब्रिटेन पर मॉस्को में जासूसी का आरोप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस के सरकारी टेलीविज़न ने एक ऐसा वीडियो प्रसारित किया है जिसमें राजधानी मॉस्को में ब्रितानी राजनयिकों को 'जासूसी' करते हुए दिखाने का दावा किया गया है. टेलीविज़न पर दिखाए गए इस कार्यक्रम में रूस के ख़ुफ़िया अधिकारी होने का दावा करने वाले लोगों ने कहा है कि ब्रिटेन के जासूस एजेंटों ने मॉस्को की एक सड़क पर एक नक़ली चट्टान बनाकर उसमें एक ट्रांसमीटर लगाया था. ख़ुफ़िया अधिकारियों ने कहा ब्रितानी दूतावास के अधिकारियों ने उस ट्रांसमीटर से ख़ुफ़िया सूचनाएँ 'डाउनलोड' कीं. ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह इस तरह के दावों पर "चिंतित और आश्चर्यचकित" है और उसने किसी भी तरह के अनुचित आचरण से इनकार किया है. टेलीविज़न के कार्यक्रम में दिखाया गया है कि ब्रितानी दूतावास के चार अधिकारी और ब्रिटेन की ख़ुफ़िया सेवा द्वारा कथित रूप से भर्ती किए गए एक रूसी नागरिक ने उस चट्टान के ट्रांसमीटर के ज़रिए ख़ुफ़िया सूचनाएँ छोटे कंप्यूटरों पर (पाम टॉप) डाउनलोड कीं. धन का मामला कार्यक्रम के अनुसार रूसी नागरिक को बाद में गिरफ़्तार कर लिया गया था. ख़ुफ़िया कैमरों के ज़रिए ली गई तस्वीरों में कुछ लोगों को चट्टान की तरफ़ बढ़ते हुए दिखाया गया है. बीबीसी ने जब रूस की आंतरिक सुरक्षा सेवा-एफ़एसबी से संपर्क किया तो उसने इस बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया लेकिन टेलीविज़न के कार्यक्रम में एफ़एसबी के कई अधिकारियों के इंटरव्यू दिखाए गए थे. उस कार्यक्रम में यह भी आरोप लगाया गया कि ब्रितानी दूतावास का जो अधिकारी इस मामले में शामिल रहा है वह रूस के कुछ ग़ैरसरकारी संगठनों को नियमित रूप से धन देने को मंज़ूरी देता रहा है. ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, "इन आरोपों पर हम चिंतित और आश्चर्यचकित हैं. हम रूस के ग़ैरसरकारी संगठनों के साथ अपने संबंधों में किसी तरह के अनुचित आचरण के आरोपों से इनकार करते हैं." ब्रितानी विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि यह सर्वविदित है कि ब्रिटेन सरकार ने रूस में मानवाधिकार और नागरिक अधिकारों के क्षेत्र में सक्रिय ग़ैरसरकारी संगठनों को वित्तीय सहायता दी है. बयान में कहा गया है, "हम जो भी सहायता देते हैं वह खुले रूप से देते हैं और उसका उद्देश्य रूस में एक स्वस्थ नागरिक समाज के विकास में सहायता देना है." | इससे जुड़ी ख़बरें जॉर्जिया ने रूस पर गंभीर आरोप लगाए22 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना रूस और चीन ने कहा धैर्य ज़रूरी17 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना रूस-यूक्रेन में समझौता, नई गैस दरें तय04 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना रूस ने संभाली जी-8 की अध्यक्षता01 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||