|
तेल अवीव में आत्मघाती हमला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के तेल अवीव शहर में गुरूवार को हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और दस लोग घायल हो गए. फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन इस्लामिक जेहाद ने कहा है कि यह हमला उसने कराया था. यह आत्मघाती हमला एक बस स्टेशन के नज़दीक व्यस्त बाज़ार में हुआ. ग़ौरतलब है कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब एक सप्ताह बाद ही यानी 25 जनवरी को फ़लस्तीनी प्रशासन के चुनाव होने हैं. फ़लस्तीनी प्रशासन ने इस हमले की यह कहते हुए निंदा की है कि यह चुनावों को नुक़सान पहुँचाने के मक़सद से किया गया. हमले के स्थान पर मौजूद पुलिस ने कहा है कि इस हमले में सिर्फ़ हमलावर ही मारा गया है. समाचार एजेंसी एपी ने एक स्थानीय व्यक्ति के हवाले से कहा है कि पुलिस ने एक व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी लेने की कोशिश की तो उसने भागने की कोशिश की और ख़ुद को विस्फोटक से उड़ा दिया. फ़रवरी 2005 के बाद से तेल अवीव में यह पहला बम हमला है. पास में ही एक दुकान पर खाना खाने वाले इत्ज़िक ने एपी को बताया, "अचानक एक पुलिसकर्मी आया और उसने उसे (संदिग्ध) को बाहर निकाला और उसकी तलाशी लेनी शुरू कर दी." संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा और पाँच मिनट बाद एक धमाके की आवाज़ सुनाई दी. एक अन्य समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक चश्मदीद गवाह के हवाले से कहा है, "बहुत बड़ा धमाका हुआ... थोड़ी देर के लिए काले बादल छा गए और मैं भागने लगा." मौक़े पर पहुँची एंबुलेंस के कर्मचारियों का कहना था कि घायलों में से एक की हालत गंभीर थी. बम धमाके से आसपास की इमारतों में खिड़कियाँ टूट गईं और कुछ कारों को भी नुक़सान हुआ. तत्काल किसी ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़तह और हमास के बीच सहमति18 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इसराइल के चुनाव फ़ैसले की निंदा16 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना पूर्वी यरूशलम में शर्तों के साथ अनुमति15 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना येरूशलम में सशर्त प्रचार की इजाज़त09 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना हमास ने ग़ज़ा में टीवी चैनल शुरू किया09 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||