|
येरूशलम में सशर्त प्रचार की इजाज़त | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के एक मंत्री ने कहा है कि अधिकृत पूर्वी येरूशलम में फ़लस्तीनी उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार की इजाज़त दी जाएगी बशर्ते कि वे चरमंपथी संगठन हमास से संबंद्ध ना हों. ग़ौरतलब है कि फ़लस्तीनी राष्ट्रीय एसेंबली के 25 जनवरी को चुनाव होने हैं. येरूशलम के पूर्वी हिस्से में फ़लस्तीनी रहते हैं और वह इलाक़ा ग़ज़ा पट्टी और पश्चिमी तट की ही तरह इसराइल के क़ब्ज़े में है. इसराइल के आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्री गिदियोन अरज़ा ने इसराइली रेडियो से कहा कि चुनाव उम्मीदवारों को प्रचार के लिए इसराइली पुलिस के पास औपचारिक रूप से अर्ज़ी देनी होगी. हालाँकि मंत्री ने यह स्पष्ट नहीं किया कि पूर्वी येरूशलम में रहने वाले फ़लस्तीनियों को मतदान की इजाज़त दी जाएगी या नहीं. पूर्वी येरूशलम में इसराइली पुलिस ने पिछले सप्ताह फ़लस्तीनी उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार करने से रोक दिया था. फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने कहा है कि पूर्वी येरूशलम में अगर फ़लस्तीनियों को मतदान की इजाज़त नहीं दी जाती है तो चुनाव स्थगित किए जा सकते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||