BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 09 जनवरी, 2006 को 08:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
येरूशलम में सशर्त प्रचार की इजाज़त
मतदाता
25 जनवरी को फ़लस्तीनी चुनाव होने हैं
इसराइल के एक मंत्री ने कहा है कि अधिकृत पूर्वी येरूशलम में फ़लस्तीनी उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार की इजाज़त दी जाएगी बशर्ते कि वे चरमंपथी संगठन हमास से संबंद्ध ना हों.

ग़ौरतलब है कि फ़लस्तीनी राष्ट्रीय एसेंबली के 25 जनवरी को चुनाव होने हैं.

येरूशलम के पूर्वी हिस्से में फ़लस्तीनी रहते हैं और वह इलाक़ा ग़ज़ा पट्टी और पश्चिमी तट की ही तरह इसराइल के क़ब्ज़े में है.

इसराइल के आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्री गिदियोन अरज़ा ने इसराइली रेडियो से कहा कि चुनाव उम्मीदवारों को प्रचार के लिए इसराइली पुलिस के पास औपचारिक रूप से अर्ज़ी देनी होगी.

हालाँकि मंत्री ने यह स्पष्ट नहीं किया कि पूर्वी येरूशलम में रहने वाले फ़लस्तीनियों को मतदान की इजाज़त दी जाएगी या नहीं.

पूर्वी येरूशलम में इसराइली पुलिस ने पिछले सप्ताह फ़लस्तीनी उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार करने से रोक दिया था.

फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने कहा है कि पूर्वी येरूशलम में अगर फ़लस्तीनियों को मतदान की इजाज़त नहीं दी जाती है तो चुनाव स्थगित किए जा सकते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
चुनाव से पहले फ़तह पार्टी में फूट
15 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>