|
शेरॉन का एक और सफल ऑपरेशन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन का एक बार फिर से सफल ऑपरेशन किया गया है जिसके बाद उन्होंने मशीनों की सहायता के बिना ही साँस लेना शुरू कर दिया है. क़रीब एक पखवाड़ा पहले शेरॉन के दिमाग़ की नस फट गई थी और उसके बाद से वह मशीनों की सहायता से साँस ले पा रहे थे. चिकित्सकों ने रविवार को कहा कि उन्होंने 77 वर्षीय नेता शेरॉन का ट्रेकियोटोमी किया और ये ऑपरेशन सफल रहा है. ट्रेकियोटोमी में मरीज़ के गले में छिद्र कर एक नली को श्वासनली में डाला जाता है जिससे वह साँस लेने लगता है. ये ऑपरेशन उन मरीज़ों पर किया जाता है जिनके दिमाग़ की नस फट जाती है. शेरॉन यरूशलम के एक अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी स्थिति स्थिर लेकिन गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों ने कहा कि शेरॉन को वह दवाई देना बंद कर दी गई है जिससे उन्हें अचेतावस्था में रखा जा रहा था लेकिन अभी वह बेहोश ही हैं. चिकित्सक ये भी प्रयास कर रहे हैं कि शेरॉन को कोमा से बाहर निकाला जाए. पिछले 10 दिन से उन्हें दवाओं के सहारे कोमा में रखा गया है. अभी तक की जाँच से ये पता चला है कि अरियल शेरॉन के मस्तिष्क के दोनों तरफ़ प्रतिक्रिया हो रही है. चिकित्सक उनको कोमा से निकालने की कोशिश कर रहे हैं ताकि ये पता चल सके कि दिमाग़ की नस फटने के बाद उनके शरीर को किस हद तक नुक़सान पहुँचा है. | इससे जुड़ी ख़बरें इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||