|
अरियल शेरॉन की हालत गंभीर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा है कि शेरॉन की हालत स्थिर लेकिन गंभीर बनी हुई है और अगले 24 घंटों तक उन्हें जीवन रक्षक मशीन पर रखा जाएगा. इससे पहले यरुशलम स्थित हदासा अस्पताल में अरियल शेरॉन का ऑपरेशन हुआ जो सात घंटे तक चला. हदासा अस्पताल के निदेशक ने कहा कि डॉक्टर अरियल शेरॉन के दिमाग़ से रक्त रिसाव को रोकने में सफल रहे हैं. निदेशक का कहना था, "उनकी हालत स्थिर लेकिन गंभीर है." उन्होंने बताया कि शेरॉन को सघन चिकित्सा कक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया है. इसराइल के प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन को दिमाग़ की नस फटने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शेरॉन की तबीयत दक्षिणी इसराइल में नेगेव रेगिस्तान में स्थित उनकी आरामगाह पर ख़राब हुई जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया. पहले इसराइली अधिकारियों का कहना था कि उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर नहीं है. लेकिन रात को अरियल शेरॉन के मीडिया प्रवक्ता ने बताया कि शेरॉन की हालत काफ़ी गंभीर है. गुरूवार को शेरॉन का दिल का एक सामान्य ऑपरेशन होना था. आपात बैठक
शेरॉन की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके सारे अधिकार आकस्मिक तौर उप प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट को सौंप दिए गए हैं. गुरुवार को मंत्रिमंडल की आपात बैठक भी हुई. एहुद ओल्मर्ट ने कहा कि कैबिनेट के लोगों ने शेरॉन के शीघ्र ठीक होने के लिए प्रार्थना की. अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने एक बयान में कहा है कि सब लोग अरियल शेरॉन के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. दूसरा दौरा शेरॉन को पिछले महीने भी पक्षाघात हुआ था जिसके बाद से उनकी चिकित्सा जारी थी. पिछले महीने डॉक्टरों ने कहा था कि उनके दिल में छेद है और इसी कारण ख़ून के थक्के बन रहे हैं. अरियल शेरॉन मोटापे के शिकार हैं और दिसंबर में पक्षाघात के बाद उन्हें खून पतला करने के लिए दवा दी जा रही थी. डॉक्टरों ने कहा है कि खून का जमाव रोकेने के लिए सर्जरी के अलावा अरियल शेरॉन को अब और दवा लेनी होगी. नई पार्टी अरियल शेरॉन ने पिछले दिनों लिकुड पार्टी छोड़कर एक नई पार्टी बना ली थी. इसराइल में मार्च में चुनाव होने हैं और ये चुनाव उनके लिए काफ़ी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. शेरॉन वर्ष 2001 से इसराइल के प्रधानमंत्री की गद्दी पर बैठे हुए हैं और वे तीसरी बार भी इस पद के लिए होड़ में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे. ताज़ा रूझानों के अनुसार उनकी नई पार्टी, कदिमा, अन्य प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रही है. उधर लिकुड पार्टी के नेता बेन्यामिन नेतन्याहू ने इसराइल रेडियो पर कहा है कि योजना के अनुसार लिकुड पार्टी अब रविवार को सरकार से समर्थन वापस नहीं लेगी. अरियल शेरॉन को अस्पताल में भर्ती करवाए जाने की ख़बर के बाद इसराइली मुद्रा की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. |
इससे जुड़ी ख़बरें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||