|
12 अमरीकी खनिकों को 'बचाया' गया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ख़बरों के मुताबिक़ सोमवार को अमरीका की एक खदान में विस्फोट के बाद वहाँ फसे 12 लोग जिंदा पाए गए हैं. माना जा रहा है कि विस्फोट के समय सभी 12 खनिक खदान के काफ़ी नीचे थे. खनिकों के रिश्तेदार वेस्ट वर्जीनिया प्रांत के चर्च में इकट्ठा थे. खदान में फसे खनिकों के सुरक्षित होने की ख़बर मिलने के बाद एक व्यक्ति ने चर्च में जाकर सबको ये खुशख़बरी दी. ख़बर मिलते ही सब लोग एक दूसरे से गले मिले. लेकिन खनिकों की हालत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. टेलीविज़न रिपोर्टों के मुताबिक़ खनिकों को कुछ घंटों के बाद अपने परिवारजनों से मिलवाया जाएगा. वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर ने पहले कहा था कि खदान में फसे खनिकों को बचा पाना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. अधिकारियों ने कहा था कि खदान में कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा बहुत ज़्यादा है. खनिकों के पास एक दिन के गुज़ारे लायक पानी और खाना बचा था. अधिकारियों के मुताबिक़ खनिकों के पास हवा शुद्धीकरण उपकरण थे जो उन्हें सात घंटों तक के लिए साफ़ हवा उपलब्ध करवा सकते हैं. इससे पहले खदान के पास एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया था. खदान में विस्फोट का कारण पता नहीं चल पाया है. | इससे जुड़ी ख़बरें चीन में खदान में धमाका, 134 मरे28 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना विकास का खामियाज़ा भुगतते खनिक07 मार्च, 2005 | पहला पन्ना चीनी खान में विस्फोट, 203 की मौत15 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना चीन की एक खदान में धमाका, 33 मरे10 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना झारखंड में खदान धँसी11 अक्तूबर, 2002 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||