|
इराक़ में हिंसा, क़रीब 50 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में बुधवार को हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में क़रीब 50 लोग मारे गए हैं. पिछले महीने इराक़ में हुए संसदीय चुनाव के बाद एक दिन में इतने बड़े पैमाने पर हिंसा नहीं हुई थी. सबसे बड़ी घटना राजधानी बग़दाद से 100 किलोमीटर उत्तर में स्थित मक़दादिया शहर में हुई. जहाँ एक आत्मघाती हमले में कम से कम 32 लोग मारे गए. राजधानी बग़दाद में हुए दो अलग-अलग बम धमाकों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. बग़दाद में ही तेल टैंकरों पर भी हमला किया गया. लेकिन तेल मंत्रालय का कहना है कि सिर्फ़ एक टैंकर को ही नुक़सान पहुँचा है. मंत्रालय ने उन ख़बरों का खंडन किया है कि 19 तेल टैंकर हमले में नष्ट हो गए. राजधानी बग़दाद में ही गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. जबकि किरकुक में बम धमाकों में दो लोगों की मौत हो गई. आत्मघाती हमला सबसे बड़ा हमला मक़दादिया में हुआ. बग़दाद से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर मक़दादिया में ये हमला उस समय हुआ जब शिया समुदाय के एक राजनेता के अंगरक्षक को दफ़नाया जा रहा था. हमले के समय वहाँ करीब 100 लोग थे. अधिकारियों के मुताबिक़ आत्मघाती हमलावर ने लोगों के बीच जाकर ख़ुद को उड़ा दिया. पुलिस अधिकारी सलाम हुसैन ने एपी को कहा कि ये चरमपंथी हमला है जो शियाओं और सुन्नियों में लड़ाई करवाने के लिए किया गया है. उनका कहना था कि इन हमलों के पीछे जो लोग हैं वो देश में अस्थिरता लाना चाहते हैं. पिछले महीने हुए संसदीय चुनावों के बाद इराक़ में ये सबसे बड़ा हमला है. मक़दादिया में हमले के कुछ देर बाद ही बग़दाद में एक कार बम हमला हुआ. पुलिस का कहना है कि एक व्यस्त बाज़ार में हुए इस हमले में कम से कम सात लोग मारे गए हैं. इससे पहले भी बग़दाद में एक कार बम हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए थे. बग़दाद में हुई एक अन्य घटना में इराक़ी तेल मंत्रालय के एक अधिकारी और उनके बेटे को कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी. | इससे जुड़ी ख़बरें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||