|
ग़ज़ा से अपहृत तीन ब्रितानी रिहा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अब इसकी पुष्टि हो गई है कि बुधवार को ग़ज़ा पट्टी से अपहृत तीनों ब्रितानी रिहा हो गए हैं. मानवाधिकार कार्यकर्ता केट बर्टन के साथ-साथ उनकी माता हेलेन बर्टन और पिता ह्यूज बर्टन को रिहाई के बाद यरूशलम में ब्रितानी अधिकारियों के पास ले जाया गया है. रिहाई के बाद बीबीसी से बात करते हुए केट बर्टन ने कहा कि उन लोगों को रफ़ा में रखा गया था. उनके साथ अच्छा व्यवहार किया गया. इससे पहले अपने को मुजाहिदीन ब्रिगेड कहने वाले गुट ने एक वीडियो टेप जारी किया था जिसमें केट बर्टन को दिखाया गया था. इस वीडियो टेप में केट के साथ एक नक़ाबपोश बंदूकधारी को दिखाया गया. वीडियो टेप में इस बंदूकधारी को एक बयान पढ़ते दिखाया गया. जिसमें ब्रिटेन और यूरोपीय संघ से कहा गया कि वे इसराइल पर दबाव बनाए कि वह फ़लस्तीनियों को और सुविधा दे. बीबीसी से बातचीत में केट बर्टन ने अपने माता-पिता को हुई मुश्किल पर अफ़सोस व्यक्त किया. लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि वे अपना मानवाधिकार का काम वहाँ करती रहेंगी. मुस्लिम एसोसिएशन ऑफ़ ब्रिटेन एक प्रतिनिधिमंडल ग़ज़ा भेजने की योजना बना रहा था. लेकिन अब संगठन ने बर्टन परिवार की रिहाई के बाद ख़ुशी व्यक्त की है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इराक़ में भी ऐसा ही होगा जहाँ ब्रितानी नॉर्मन केम्बर और उनके सहयोगियों को बंधक बना कर रखा गया है. इस महीने के शुरू से केम्बर के बारे में कोई समाचार भी नहीं मिल पाया है. | इससे जुड़ी ख़बरें अल्जीरियाई राजनयिकों का अपहरण21 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में मिस्र के राजदूत का अपहरण03 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना 'इराक़ में पाक अधिकारी का अपहरण'10 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना बग़दाद में इराक़ी जनरल का अपहरण05 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में अनबार के गवर्नर का अपहरण10 मई, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में अपहृत आर्चबिशप रिहा18 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना अमरीकी सहित छह लोगों का अपहरण01 नवंबर, 2004 | पहला पन्ना बग़दाद में फिर विदेशियो का अपहरण 24 सितंबर, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||