BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 05 अप्रैल, 2005 को 08:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बग़दाद में इराक़ी जनरल का अपहरण
इराक़ी सैनिक
सालेह इराक़ की पहली पुनर्गठित बख़्तरबंद यूनिट के प्रमुख हैं
इराक़ में सेना की विशेष बख़्तरबंद इकाई के प्रमुख का अपहरण कर लिया गया है. अज्ञात बंदूकधारियों ने उन्हें बग़दाद में अगवा किया.

पुलिस के अनुसार ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद जलाल सालेह को राजधानी बग़दाद में तब अपहरण किया गया जब वह एक कार में जा रहे थे.

उनके अंगरक्षकों को भी अपहृत किया गया है.

जनरल सालेह चरमपंथियों और अपराधियों के ख़िलाफ़ सक्रिय गृह मंत्रालय की विशेष यूनिट के प्रमुख हैं.

इस यूनिट में 1600 सुरक्षाकर्मी हैं.

यह इराक़ में सेना को भंग किए जाने के बाद गठित की गई पहली कुछ ईकाइयों में से है.

अभी तक किसी चरमपंथी गुट ने जनरल सालेह के अपहरण की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में इराक़ में स्थानीय लोगों को अपहृत किए जाने की घटनाएँ बढ़ी हैं.

बग़दाद से बीबीसी संवाददाता मैथ्यू प्राइस के अनुसार बग़दाद में अपहणरोधी पुलिस यूनिट को भी इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है.

पुलिस के अनुसार अपहण की घटनाओं में चरमपंथियों के साथ-साथ आम अपराधी गैंगों का भी हाथ होता है.

इससे पहले बग़दाद हवाईअड्डे के पास हुए बम धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>