|
बग़दाद में इराक़ी जनरल का अपहरण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में सेना की विशेष बख़्तरबंद इकाई के प्रमुख का अपहरण कर लिया गया है. अज्ञात बंदूकधारियों ने उन्हें बग़दाद में अगवा किया. पुलिस के अनुसार ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद जलाल सालेह को राजधानी बग़दाद में तब अपहरण किया गया जब वह एक कार में जा रहे थे. उनके अंगरक्षकों को भी अपहृत किया गया है. जनरल सालेह चरमपंथियों और अपराधियों के ख़िलाफ़ सक्रिय गृह मंत्रालय की विशेष यूनिट के प्रमुख हैं. इस यूनिट में 1600 सुरक्षाकर्मी हैं. यह इराक़ में सेना को भंग किए जाने के बाद गठित की गई पहली कुछ ईकाइयों में से है. अभी तक किसी चरमपंथी गुट ने जनरल सालेह के अपहरण की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में इराक़ में स्थानीय लोगों को अपहृत किए जाने की घटनाएँ बढ़ी हैं. बग़दाद से बीबीसी संवाददाता मैथ्यू प्राइस के अनुसार बग़दाद में अपहणरोधी पुलिस यूनिट को भी इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है. पुलिस के अनुसार अपहण की घटनाओं में चरमपंथियों के साथ-साथ आम अपराधी गैंगों का भी हाथ होता है. इससे पहले बग़दाद हवाईअड्डे के पास हुए बम धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||