|
'इराक़ में पाक अधिकारी का अपहरण' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि बग़दाद में एक इराक़ी गुट ने उनके एक अधिकारी का अपहरण करने का दावा किया है. एक बयान में कहा गया कि उमर बिन ख़त्ताब नाम का एक गुट उनके अधिकारी मलिक मोहम्मद जावेद के अपहरण के लिए ज़िम्मेदार है. इससे पहले इराक़ी पुलिस ने कहा था कि पाकिस्तानी अधिकारी मलिक मोहम्मद जावेद लापता हो गए हैं. वे शनिवार को अपने घर से मस्जिद नमाज़ अदा करने गए थे लेकिन लौटकर नहीं आए. जावेद बग़दाद में पाकिस्तानी दूतावास में असिसटेंट यानि सहायक के पद पर काम करते हैं. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि जावेद से संपर्क कर लिया गया है और उन्हें नुकसान नहीं पहुँचाया गया. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जलील अब्बास जीलानी ने बीबीसी की उर्दू सेवा को बताया था कि जब जावेद शाम को घर वापस नहीं आए तो बग़दाद में ही मौजूद उनके परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी. उनका ये भी कहना था कि जिस इलाक़े में मलिक मोहम्मद जावेद नमाज़ अदा करने गए थे वहाँ शाम को कर्फ़्यू लगा दिया जाता है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना था कि पाकिस्तानी अधिकारी ने इराक़ी अधिकारियों से इस मामले में संपर्क बनाया हुआ है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||