BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 14 दिसंबर, 2005 को 01:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सुरक्षा परिषद से और समय की माँग
धमाके के थोड़ी देर पहले रफ़ीक हरीरी
पूर्व लेबनानी प्रधानमंत्री रफ़ीक हरीरी इस फ़रवरी में एक कार बम धमाके में मारे गए थे
रफ़ीक हरीरी हत्याकांड की जाँच कर रहे संयुक्त राष्ट्र जाँचदल के प्रमुख ने कहा है कि जाँच पूरी करने के लिए और समय की ज़रूरत है.

सयुंक्त राष्ट्र का एक दल लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक हरीरी की हत्या की जाँच कर रहा है.

संयुक्त राष्ट्र के जाँचकर्ता देतलेव मेहलिस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा है कि जिस रफ़तार से जाँच चल रही है, उस हिसाब से इसे पूरा करने में एक से दो साल लग सकते हैं.

 सीरिया ने जाँच में सहयोग करने के लिए हर संभव कोशिश की है."
फ़ैसल मकदाद, सीरियाई राजदूत

देतलव मेहलिस ने कहा है कि अब तक की उनकी जाँच से इसी बात को बल मिलता है कि रफ़ीक हरीरी की हत्या में सीरिया और लेबनान के ख़ुफ़िया एजेंसियाँ शामिल थी.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रफ़ीक हरीरी की हत्या के बारे में आई ताज़ा रिपोर्ट पर चर्चा हो रही है.

देत्लेव मेहलिस ने सुरक्षा परिषद को बताया है कि सीरिया ने जो कुछ कहा या किया है उसमें बहुत अधिक विरोधाभास रहा है.

सीरिया का विरोध

हत्याकांड के बारे में संयुक्त राष्ट्र की ताज़ा रिपोर्ट में सीरिया का नाम आया है. लेकिन सीरिया के राजदूत ने इस रिपोर्ट के निष्कर्ष को मानने से इनकार कर दिया है.

उन्होंने कहा, "सीरिया ने जाँच में सहयोग करने के लिए हर संभव कोशिश की है."

रफ़ीक हरीरी इस वर्ष फ़रवरी में लेबनान की राजधानी बेरूत में एक शक्तिशाली कार बम धमाके में मारे गए थे. इस धमाके में 22 अन्य लोगों की भी मौत हो गई थी.

सीरिया में कई लोगों का मानना है कि हत्याकांड की जाँच राजनीतिक रूप से प्रेरित है. सबसे अधिक आलोचना संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख जाँचकर्ता देतलेव मेहलिस की हो रही है.

यहाँ तक की एक गाना भी बनाया गया है जिसमे देतलेव मेहलिस और इस मामले की जाँच का मज़ाक उड़ाया गया है.

उधर लेबनान ने कहा है कि इस जाँच का दायरा बढ़ाया जाए ताकि लेबनान में हाल में हुई राजनीतिक हत्याओं को भी इस दायरे में लाया जा सके.

इससे जुड़ी ख़बरें
संयुक्त राष्ट्र से जाँच का आग्रह
12 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
बेरूत धमाके में सांसद की मौत
12 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
लेबनान के राष्ट्रपति से पूछताछ
12 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना
'हरीरी की हत्या में सीरिया का हाथ'
21 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>