|
सर्वश्रेष्ठ एशियाई का पुरस्कार सुरीना को | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय मूल की सुरीना नरूला को ब्रिटेन में इस वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एशियाई का पुरस्कार दिया गया है. उन्होंने लंदन में एक समारोह में पिछले सप्ताह पुरस्कार ग्रहण किया. सुरीना नरूला ब्रिटेन की चालीस विकास एजेंसियों की संस्था “कॉन्सॉर्शियम फ़ॉर स्ट्रीट चिल्ड्रेन” की ट्रस्टी और सहअध्यक्ष हैं. सुरीना ने दुनिया भर में बच्चों के लिए काम कर रही संस्थाओं के लिए पैसा इकट्ठा किया है. वे बाल कल्याण की जिन संस्थाओं से जुड़ी हैं उनमें शामिल हैं – “प्लैन इंटरनेशनल”, जो 43 ग़रीब देशों में काम कर रही है, होप फ़ॉर चिल्ड्रन, इंटरनेशनल चाइल्ड केयर ट्रस्ट और 1994 में यूनीसेफ़ द्वारा भारत में शुरू की गई संस्था “प्रथम”. “एशियन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड” पुरस्कार 'एशियन हू इस हू इंटरनेशनल' नाम की संस्था देती है. ये पुरस्कार पहली बार 1987-88 में लॉर्ड स्वराज पॉल को दिया गया था. उसके बाद से ये पुरस्कार जिन लोगों को दिया जा चुका है उनमें शामिल हैं– क्रिकेटर इमरान ख़ान, ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता कीथ वाज़, कॉन्ज़र्वेटिव पार्टी की नेता बैरोनेस शीला फ़्लैथर, कोबरा बियर के मालिक करन बिलिमोरिया और रॉयल स्वीट्स के मालिक पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश नागरिक सर ग़ुलाम नून. | इससे जुड़ी ख़बरें 35 करोड़ बच्चे बेहद ग़रीब22 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना ऑस्कर नामांकन घोषित 11 फ़रवरी, 2003 | पहला पन्ना भारतीयों को मिला ऐशडेन अवार्ड25 जून, 2004 | पहला पन्ना थाई नृत्यांगना मेची का बॉलीवुड ड्रीम21 मई, 2005 | पहला पन्ना ज़ख़्मी बीबीसी पत्रकार को ओबीई सम्मान11 जून, 2005 | पहला पन्ना मुख़्तार माई को मिला 'ग्लैमर' पुरस्कार03 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||