|
मुख़्तार माई को मिला 'ग्लैमर' पुरस्कार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में सामूहिक बलात्कार की शिकार बनी मुख़्तार माई को न्यूयॉर्क में ग्लैमर वूमैन ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार मशहूर फ़ैशन पत्रिका 'ग्लैमर' प्रदान करती है. पुरस्कार ग्रहण करने के बाद मुख़्तार माई ने बीबीसी को बताया, "मैं अच्छा महसूस कर रही हूँ. यह एक ग़रीब महिला की जीत है." उन्होंने कहा, "हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि कोई औरत मुसलमान है या किसी अन्य धर्म की, बल्कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी औरत के साथ नाइंसाफ़ी नहीं हो." मुख़्तार माई ने कहा कि वो हमेशा पाकिस्तानी रहेंगी और पाकिस्तान में उनका समर्थन करने वाले लोग हैं. मुख़्तार माई 2002 में सामूहिक बलात्कार का शिकार बनी थीं और उसके बाद से वो पाकिस्तान में महिलाओं के लिए आवाज़ उठाने में काफ़ी आगे रही हैं. बुधवार को पुरस्कार प्रदान किए जाने के दौरान हॉलीवुड स्टार ब्रूक शिल्ड ने मुख़्तार का परिचय पढ़ कर सुनाया और उनके साहस की सराहना की. पुरस्कार पाने वाली अन्य महिलाओं में पूर्व आयरिश राष्ट्रपति मैरी रॉबिन्सन, सीएनएन की मुख्य अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट क्रिस्टियन अमनपुर तथा हॉलीवुड स्टार कैथरीन ज़ीटा-जोन्स और गोल्डी हॉन शामिल हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मुख़्तार माई अमरीका में सम्मानित होंगी25 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'सिर्फ़ पाकिस्तान ही क्यों..?'07 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बलात्कार मामले में पुलिसकर्मी गिरफ़्तार06 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मुख़्तार माई का मुक़दमा दोबारा चलेगा28 जून, 2005 | भारत और पड़ोस मुख़्तार माई मामले पर आपकी राय27 जून, 2005 | आपकी राय | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||