| ज़ख़्मी बीबीसी पत्रकार को ओबीई सम्मान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी के सुरक्षा विषयों के पत्रकार फ़्रैंक गार्डनर को पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए ब्रिटेन के प्रतिष्ठित ओबीई (ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. ये पुरस्कार सरकार की सिफ़ारिश पर ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ के जन्मदिन के अवसर पर दिए जाते हैं. जून 2004 में जब फ़्रैक गार्डनर सऊदी अरब की राजधानी रियाद में से ख़बर भेज रहे थे तब चरमपंथियों ने नज़दीक से उन पर गोलियां चलाई. छह गोलियां लगने के बावजूद फ़्रैंक गार्डनर बच गए मगर रीढ़ की हड्डी में गोली लगने से उन्हें कमर से नीचे लकवा मार गया है. उस हमले में उनके साथी कैमरामन साइमन कैम्बर्स की मौत हो गई. यह हमला तब हुआ गार्डनर और कैम्बर्स रियाद के एक उपनगर में अल क़ायदा के एक चरमपंथी के घर की रिकॉर्डिंग कर रहे थे. उसी समय जीप में सवार चरमपंथियों ने उन पर गोलियां बरसा दी. अन्य पुरस्कार इलाज के बाद अप्रैल में गार्डनर दोबारा बीबीसी में लौट आए. उनका कहना है कि सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है और वो उससे जुड़ी ख़बरें देते रहना चाहते हैं. फ्रैंक गार्डनर अंतरराष्ट्रीय आंतकवाद और अल क़ायदा से जुड़े विषयों पर विश्लेषण और ख़बरें देते रहे हैं. ब्रितानी सरकार ने बीबीसी रेडियो 2 के टेरी वोगन और अभिनेता डेविड जेसन को नाइटहुड यानी सर की उपाधि दी है. डेविड जेसन बीबीसी के टेलीविज़न नाटक 'ओनली फ़ूल्स ऐंड हॉर्सेस' में अपनी भूमिका में काफ़ी लोकप्रिय रहे हैं. नाइटहुड से सम्मानित अन्य लोगों में ब्रिटेन में यहूदियों के प्रमुख रबी जोनाथन सैक्स और मुस्लिम नेता इक़बाल सकरानी के नाम शामिल हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||