BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 25 जून, 2004 को 12:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीयों को मिला ऐशडेन अवार्ड
ऐशडेन पुरस्कार विजेता भारतीय
हेमंत लांबा और गोवर्धन सिंह राठौर को पुरस्कार मिला
दो भारतीयों ने अक्षय ऊर्जा के लिए प्रतिष्ठित ऐशडेन अवार्ड जीता है. ऐशडेन पुरस्कारों को ग्रीन ऑस्कर भी कहा जाता है.

गुरुवार रात लंदन के रॉयल ज्योग्राफ़िकल सोसाइटी में इन दोनों भारतीयों गोवर्धन सिंह राठौर और हेमंत लांबा को पुरस्कृत किया गया.

इस मौक़े पर सर डेविड एटेनबरो और ब्रिटेन में अक्षय ऊर्जा विकास आयोग के प्रमुख जोनाथन पॉरिट भी मौजूद थे.

विजेताओं में पाकिस्तान के मैसून ज़मीर और मिराज ख़ान भी शामिल थे. विजेताओं ने बाद में प्रिंस चार्ल्स से मुलाक़ात की.

योगदान

गोवर्धन सिंह राठौर राजस्थान के रणथंम्भौर में प्राकृतिक सोसाइटी के संस्थापक हैं. राठौर को जलवायु संरक्षण श्रेणी में पुरस्कार मिला.

News image
हेमंत लांबा (दाएँ) ने ऊर्जा के लिए सौर पैनलों के इस्तेमाल को आसान बनाया

पुरस्कार में उन्हें 30 हज़ार पाउंड यानी क़रीब 20 लाख रुपए मिले.

राठौर ने रणथम्भौर बाघ अभ्यारण्य के आसपास के गाँवों को खाना पकाने के लिए बायो गैस उपलब्ध कराया ताकि आसपास का इलाक़ा हरा-भरा रह सके.

दूसरी ओर हेमंत लांबा और उनकी टीम ने दक्षिणी भारत के अरुविल में अक्षय ऊर्जा के ऐसे आसान स्रोतों से लोगों को अवगत कराया जो न सिर्फ़ सस्ते थे बल्कि जिनका आसानी से उपयोग भी हो सकता था.

उन्होंने सौर पैनल को देश के 12 राज्यों में लोकप्रिय बनाया जिससे 80 हज़ार लोगों को फ़ायदा पहुँचा.

भारत की बीनू परथन को उप-विजेता चुना गया. आईटी पॉवर की बीनू परथन को धुआँ रहित कम ईंधन पर काम करने वाला स्टोव बनाने के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया.

इस चूल्हे के कारण लकड़ी की खपत में 70 फ़ीसदी की कमी आई.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>