|
बुश 'इराक़ विजय रणनीति' की घोषणा करेंगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश इराक़ से अपने सैनिक हटाने की योजना के बारे में मैरीलैंड में दिए जाने वाले भाषण में कुछ जानकारी देने वाले हैं. बुश इस भाषण में 'इराक़ विजय की राष्ट्रीय रणनीति' की बात करेंगे. इस रणनीति को देशवासियों को इस बात पर राज़ी करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है कि इराक़ से अपने सैनिक हटाने के बारे में उनके पास एक योजना है. व्हाइट हाउस का कहना है कि यह पहला मौक़ा है कि बुश प्रशासन की यह रणनीति एक सार्वजनिक दस्तावेज़ के रूप में उपलब्ध होगी. एक दिन पहले ही व्हाइट हाउस ने कहा था कि उसे उम्मीद है कि अगले साल यानी 2006 में इराक़ में तैनात अमरीकी सैनिकों की संख्या कम की जा सकेगी. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने पत्रकारों को बताया कि इराक़ी सैनिकों के प्रशिक्षण में उल्लेखनीय प्रगति हो रही है और उनके प्रशिक्षण में ठोस प्रगति से ही अमरीकी सैनिकों की संख्या कम करने का रास्ता खुलेगा. इराक़ में इस समय अमरीका के 1,60,000 सैनिक मौजूद हैं. व्हाइट हाउस प्रवक्ता स्कॉट मैक्लेलन ने पत्रकारों से बात करते हुए आशा जताई कि अगले वर्ष तक इराक़ में ऐसी स्थित बन सकेगी जिससे कि सैनिकों की संख्या कम की जा सके. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इराक़ से कुछ सैनिक हटाएगा अमरीका'30 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना अल जज़ीरा पर बंधकों का वीडियो29 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना अदालत में जज से भिड़ गए सद्दाम28 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना बकवास हैं अलावी के आरोप: तालबानी27 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में स्थिति पर अलावी की चेतावनी27 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'ब्रितानी सैनिक 2006 तक हट सकते हैं'13 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ से सैनिक वापसी का बड़ा सवाल29 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||