|
दंगाइयों ने पुलिस पर गोलियाँ चलाईं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रविवार की रात को भी फ्रांस में दंगे जारी रहे और दंगाइयों ने लगभग डेढ़ हज़ार गाड़ियों को जला दिया. ग्यारह दिनों से जारी दंगों में कल की रात सबसे ज़्यादा तोड़फोड़ हुई, सिर्फ़ रविवार की ही रात पुलिस ने 395 लोगों को गिरफ्तार किया है. दस पुलिसकर्मियों की मामूली चोटें आई हैं जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस का कहना है कि दंगाइयों ने पुलिस पर पत्थर फेंके और कुछ स्थानों पर गोलियाँ भी चलाईं. फ्रांसीसी राष्ट्रपति ज्याक शिराक ने कहा है कि क़ानून व्यवस्था बहाल करना उनकी पहली प्राथमिकता है. फ्रांस के अफ्रीकी और अरब मुस्लिम नेताओं ने भी इन दंगों के खिलाफ़ फतवा जारी किया है और युवकों से कहा है कि वे इनसे बाज़ आएँ. यूनियन ऑफ़ इस्लामिक ऑर्गेनाइज़ेशन के फ़तवे में कहा गया है,"हर मुसलमान को सख़्ती से मना किया जाता है कि वह किसी तरह की हरकत में शामिल न हो जिससे लोगों की जान और संपत्ति को ख़तरा पैदा होता हो." तुलुज़ में पुलिस को हथियारबंद भीड़ को भगाने के लिए आँसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. दंगे तब भड़के थे जब दो अफ्रीकी मूल के किशोर पुलिस से बचने के लिए भागे और एक बिजलीघर में करंट लगने से मारे गए. फ्रांस के गृह मंत्री निकोलस सर्कोज़ी ने दंगा कर रहे लोगों को 'कचरा' कह डाला जिससे स्थिति और विस्फोटक हो गई. दंगे उन इलाक़ों में अधिक हो रहे हैं जहाँ अफ्रीकी और अरब मूल के लोगों की आबादी अधिक है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "यह मामूली दंगे नहीं हैं यहाँ तो पुलिस पर गोलियाँ चलाई जा रही हैं, हमारे पुलिसकर्मियों को गोलियाँ लगी हैं, मैं इस बिगड़ती स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हूँ." फ्रांसीसी राष्ट्रपति शिराक ने कहा है कि दंगे के दोषियों को पकड़ा जाएगा, उनके ख़िलाफ़ मुकदमा चलेगा और उन्हें सज़ा दी जाएगी, उन्होंने कहा कि देश सबसे लिए सम्मान और समान अवसर के सिद्धांत पर चलता रहेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें पेरिस में शांति मार्च निकाला गया05 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना फ्रांस में मंत्रियों ने की आपात बैठक 05 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना पेरिस के बाहरी इलाक़े में हिंसा जारी03 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना पेरिस के बाहरी इलाक़ों में हिंसा जारी03 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना फ़्रांस के कई नगरों में दंगे भड़के02 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना पेरिस के होटल में आग लगी, 20 मरे15 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना शिराक़ ने बुश की उम्मीदों पर पानी फेरा09 जून, 2004 | पहला पन्ना सिख और एशियाई मुसलमान चिंतित 12 फ़रवरी, 2004 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||