|
अहमदीनेजाद के बयान से निराश अन्नान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव कोफ़ी अन्नान ने ईरानी राष्ट्रपति के इसराइल संबंधी बयान पर गहरी निराशा प्रकट की है. ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने कहा था कि इसराइल को दुनिया के नक्शे से मिटा दिया जाना चाहिए. महमूद अहमदीनेजाद के इस बयान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी आलोचना हुई है और दुनिया के अनेक देशों ने इसकी निंदा की है. कोफ़ी अन्नान ने कहा है कि ईरान को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह संयुक्त राष्ट्र का एक सदस्य है, उन्होंने कहा कि ईरान ने संयुक्त राष्ट्र के चार्टर पर हस्ताक्षर किए हैं कि वह किसी दूसरे देश के ख़िलाफ़ अनुचित बात नहीं कहेगा. यूरोपीय संघ के नेताओं ने अहमदीनेजाद के बयान पर चिंता प्रकट की है और कहा है कि ऐसी बातों से ईरान के इरादों पर संदेह पैदा होता है. यूरोपीय संघ के नेता के रूप में ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा है कि इसराइल के प्रति ईरान का रवैया शर्मनाक है. उन्होंने ईरान को आगाह किया कि वह यह न सोचे कि दुनिया के दूसरे देशों का ध्यान अन्य मुद्दों पर है इसलिए वह कुछ भी कह सकता है. टोनी ब्लेयर ने कहा,"इस तरह का बयान बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हो सकता है. मैंने आज तक ऐसा कोई उदाहरण नहीं देखा है जिसमें एक देश के राष्ट्राध्यक्ष दूसरे देश के बारे में कहा हो कि उसका नामोनिशान मिटा देने चाहिए." ब्रिटेन में इसराइली राजदूत ज़वी रावनेर नेकहा है कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद से किसी राष्ट्राध्यक्ष ने किसी अन्य देश के अस्तित्व के बारे में इस तरह की बात नहीं कही है. अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के प्रवक्ता का कहना है कि राष्ट्रपति अहमदीनेजाद की टिप्पणी से ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में चिंता और बढ़ जाती है. ईरानी रूख़ ईरान के सरकारी रेडियो का कहना है कि राष्ट्रपति अहमदीनेजाद के बयान पर पश्चिमी देशों के नेता कुछ अधिक प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ईरान के विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि "यूरोपीय देश इसराइल के अपराधों को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं." इसराइल के विदेश मंत्री सिलवम शालॉम ने आहवान किया है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम का मुद्दा तत्काल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विचार के लिए रखा जाना चाहिए. इसराइल के उपप्रधानमंत्री शिमॉन पेरेस का कहना था कि ईरान को संयुक्त राष्ट्र से बर्ख़ास्त कर दिया जाना चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें परमाणु कार्यक्रम जारी रहेगा: अहमदीनेजाद26 जून, 2005 | पहला पन्ना 'शक्तिशाली इस्लामी राष्ट्र बनाएँगे'25 जून, 2005 | पहला पन्ना ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से हराया गया: रफ़संजानी25 जून, 2005 | पहला पन्ना मेयर से राष्ट्रपति तक का सफ़र25 जून, 2005 | पहला पन्ना ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में अहमदीनेजाद 'विजयी'24 जून, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||