BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 26 अक्तूबर, 2005 को 21:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कई ईरानी राजदूत तलब किए गए
महमूद अहमदीनेजाद
अहमदीनेजाद ने संयुक्त राष्ट्र में परमाणु मुद्दे पर कड़ा रुख़ अपनाया था
ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद के उस बयान पर कड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया हुई है जिसमें उन्होंने कहा था कि 'इसराइल को दुनिया के नक्शे से हटा देना चाहिए.'

ईरानी राष्ट्रपति के इस बयान पर औपचारिक रूप से विरोध प्रकट करने के लिए ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन और कनाडा ने अपने देशों में तैनात ईरानी दूतों को तलब किया है.

अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के प्रवक्ता का कहना है कि राष्ट्रपति अहमदीनेजाद की टिप्पणी से ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में चिंता और बढ़ जाती है.

अमरीका आरोप लगाता आया है कि ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम परमाणु हथियार बनाने के लिए चला रहा है.

इसराइल के विदेश मंत्री सिलवम शालॉम ने आहवान किया है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम का मुद्दा तत्काल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विचार के लिए ले जाना चाहिए.

इसराइल के उपप्रधानमंत्री शिमॉन पेरेस का कहना था कि ईरान को संयुक्त राष्ट्र से बर्ख़ास्त कर दिया जाना चाहिए.

'कितनी समझदारी?'

बीबीसी संवाददाता पैम ओटूल के अनुसार ईरानी राष्ट्रपति की टिप्पणी को वहाँ इस्लामी क्रांति के शुरुआती दौर में कट्टरपंथी विचारों के संदर्भ में देखना चाहिए.

इसीलिए पश्चिमी देशों में ऐसी भाषा के इस्तेमाल पर चिंता जताई जा रह है.

उनके अनुसार इसी के साथ ये भी ध्यान रखना होगा कि कुछ मुस्लिम बहुल देश जो इसराइल के साथ रिश्ते बनाने की बात कर रहे हैं वे ऐसी चेतावनी से घबराएँगे.

इस साल जून से ही कट्टरपंथी माने जाने वाले राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने कई मुद्दों पर कड़ा रुख़ अपनाया है.

परमाणु मुद्दे पर भी उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में ईरान का कड़ा रुख़ दिखाने वाला भाषण दिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>