BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जब बैठक के बीच ही बुश को...
बुश का नोट
"मुझे लगता है कि शायद मुझे बाथरूम जाने के लिए ब्रेक चाहिए? क्या ये संभव है?"
ये एक ऐसी स्थिति है जो किसी के भी सामने उपस्थित हो सकती है.

आप किसी महत्वपूर्ण बैठक में हों और अचानक आपको लघुशंका निवारण के लिए टॉयलेट जाने की तलब महसूस हो.

स्थिति कुछ ऐसी होती है जहाँ व्यक्ति संकोच और संकट के बीच झूलता है.

और स्थिति तब और भी विकट हो जाती है जब आप दुनिया के सबसे प्रभावशाली देश अमरीका के राष्ट्रपति हों और दुनिया भर से आए 150 से अधिक नेताओं के बीच बैठे हों.

लेकिन लगता है कि ठीक ऐसा ही हुआ अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के साथ.

और वो भी तब जब संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर शिखर सम्मेलन में बैठे थे और वहाँ संगठन में सुधार और आतंकवाद जैसे विषयों पर चर्चा चल रही थी.

संदेश

शिखर सम्मेलन में मौजूद समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक फ़ोटोग्राफ़र ने अमरीकी राष्ट्रपति बुश को तब कैमरे में क़ैद किया जब वे एक पर्चे पर कुछ लिख रहे थे.

बताया जा रहा है कि वे इस पर्चे में अपनी सहयोगी, अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस से सलाह माँगी.

इस पर्चे में बुश ने लिखा है - ,"मुझे लगता है कि शायद मुझे बाथरूम जाने के लिए ब्रेक चाहिए? क्या ये संभव है?".

असल वाक़या क्या है ये तो शायद राज़ ही रहे लेकिन इस फ़ोटोग्राफ़ की चर्चा ख़ूब हो रही है और कई वेबसाइटों पर इसे देखा जा रहा है.

अमरीकी राष्ट्रपति बुश संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर बुधवार को शुरू हुए तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन के प्रारंभिक वक्ताओं में से एक थे.

66बुश साइकिल से गिरे
राष्ट्रपति जॉर्ज बुश स्कॉटलैंड में साइकिल की सवारी कर रहे थे कि गिर पड़े.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>