| जब बैठक के बीच ही बुश को... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ये एक ऐसी स्थिति है जो किसी के भी सामने उपस्थित हो सकती है. आप किसी महत्वपूर्ण बैठक में हों और अचानक आपको लघुशंका निवारण के लिए टॉयलेट जाने की तलब महसूस हो. स्थिति कुछ ऐसी होती है जहाँ व्यक्ति संकोच और संकट के बीच झूलता है. और स्थिति तब और भी विकट हो जाती है जब आप दुनिया के सबसे प्रभावशाली देश अमरीका के राष्ट्रपति हों और दुनिया भर से आए 150 से अधिक नेताओं के बीच बैठे हों. लेकिन लगता है कि ठीक ऐसा ही हुआ अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के साथ. और वो भी तब जब संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर शिखर सम्मेलन में बैठे थे और वहाँ संगठन में सुधार और आतंकवाद जैसे विषयों पर चर्चा चल रही थी. संदेश शिखर सम्मेलन में मौजूद समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक फ़ोटोग्राफ़र ने अमरीकी राष्ट्रपति बुश को तब कैमरे में क़ैद किया जब वे एक पर्चे पर कुछ लिख रहे थे. बताया जा रहा है कि वे इस पर्चे में अपनी सहयोगी, अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस से सलाह माँगी. इस पर्चे में बुश ने लिखा है - ,"मुझे लगता है कि शायद मुझे बाथरूम जाने के लिए ब्रेक चाहिए? क्या ये संभव है?". असल वाक़या क्या है ये तो शायद राज़ ही रहे लेकिन इस फ़ोटोग्राफ़ की चर्चा ख़ूब हो रही है और कई वेबसाइटों पर इसे देखा जा रहा है. अमरीकी राष्ट्रपति बुश संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर बुधवार को शुरू हुए तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन के प्रारंभिक वक्ताओं में से एक थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||