|
बुश साइकिल से गिर पड़े | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश स्कॉटलैंड के ग्लेनइगल्स शहर में साइकिल पर सवारी करने निकले थे लेकिन एक पुलिसकर्मी से टकराकर गिर पड़े और उन्हें कुछ ख़रोंचें आई हैं. बुश दुनिया के आठ अमीर देशों के संगठन जी-8 के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार को ग्लेनइगल्स पहुँचे थे. बुश साइकिल पर ख़ासी तेज़ रफ़्तार में जा रहे थे कि अचानक वह एक पुलिसकर्मी से टकरा गए और गिर पड़े. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता स्कॉट मेकलेलन ने कहा कि राष्ट्रपति के हाथ और बाँह में कुछ ख़रोंचें आईं जिनका इलाज वहाँ मौजूद व्हाइट हाउस के डॉक्टर ने किया. जिस पुलिसकर्मी से बुश टकराए वह ड्यूटी पर तैनात था और उसे टख़ने में मामूली चोट आई जिसके इलाज के लिए उसे एक स्थानीय अस्पताल भेजा गया. प्रवक्ता ने कहा कि जिस समय यह दुर्घटना हुई तब हल्की बारिश हो रही थी और बुश की साइकिल सड़क पर फिसल गई. दुर्घटना के बाद बुश को कार में बिठाकर उस स्थान पर पहुँचाया गया जहाँ अमीर देशों के नेता सम्मेलन के लिए ठहरे हुए हैं. लेकिन यह दुर्घटना राष्ट्रपति बुश को अन्य देशों के नेताओं के साथ रात्रि भोज में शामिल होने से नहीं रोक सकी. रात्रि भोज ब्रिटेन की महारानी ने आयोजित किया था. दरअसल कुछ साल पहले घुटने में चोट की वजह से बुश को दौड़ना बंद करना पड़ा था तब से वह कसरत के लिए साइकिल चलाते हैं और उसे काफ़ी गंभीरता से लेते हैं. यह राष्ट्रपति बुश की इस तरह की पहली दुर्घटना नहीं थी. मई 2004 में वह अपनी साइकिल से गिर पड़े थे तब उन्हें बुरी तरह ख़रोचें आई थीं. उससे पहले जून, 2003 में वह स्कूटर से गिर गए थे. यही नहीं जनवरी 2002 में बुश बेहोश होकर गिर पड़े थे जिससे उनके गाल पर चोटें आई थीं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||