|
'मिस्र और ग़ज़ा के बीच रास्ता बंद' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल ने कहा है कि ग़ज़ा पट्टी और मिस्र के बीच के मुख्य मार्ग रफ़ाह को छह महीने के लिए बंद कर दिया जाएगा. इसराइल के विदेश मंत्री ने कहा कि जब तक रफ़ाह मार्ग नहीं खुलता फ़लस्तीनी यात्री नित्ज़ाना मार्ग इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मिस्र से इस बात पर समझौता हो गया है कि रफ़ाह मार्ग खोलने के लिए छह महीने तक सोच विचार किया जाएगा. इसराइल की एक अदालत ने ग़ज़ा में बने सिनेगोग को तोड़ने के ख़िलाफ़ अपील को नांमज़ूर कर दिया है और मार्ग बंद करने की घोषणा इसी फ़ैसले के बाद आई है. कोर्ट ने सरकार का ये तर्क स्वीकार किया कि अगर इन इमारतों को नहीं तोड़ा गया तो लोग इन्हें नुक़सान पहुँचा सकते हैं. विवाद संवाददाताओं का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से ग़ज़ा से जल्द हटने में मदद मिलेगी. इसराइल को 15 सितंबर तक ग़ज़ा से हटना है पर सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि ये अभियान सोमवार तक पूरा हो जाएगा. फ़लस्तीनी अधिकारियों ने मार्ग बंद करने के फ़ैसले की आलोचना की है. अधिकारियों का कहना है कि रफ़ाह मार्ग बाहरी दुनिया से संपर्क रखने का ज़रिया है और ये निर्णय लेने वक़्त उनसे बात नहीं की गई. इसराइल चाहता है कि सीमा पर उसकी मौजूदगी रहे क्योंकि उसे डर है कि ग़ज़ा में चरमपंथियों को हथियार भेजे जा सकते हैं. ये फ़ैसला बुधवार से लागू होगा. अंतरराष्ट्रीय वार्ताकार ऐसे समझौते की कोशिश कर रहे हैं जिसके तहत मिस्र, फ़लस्तीनी लोग और एक तीसरा गुट रफ़ाह मार्ग का नियंत्रण करेगा जबकि इसराइल कैमरे से इसका निरीक्षण करेगा. इस बीच फलस्तीनी चरमपंथियों ने पूर्व सुरक्षा प्रमुख मूसा अराफ़ात के बेटे को छोड़ दिया है. पॉपुलर रज़िसटैंस कमेटी ने कहा कि उन्होंने मनहल अराफ़ात को बुधवार को पकड़ा था. कुछ फ़लस्तीनी लोगों ने कहा है कि ग़ज़ा में इसराइली सेना ने एक फ़लस्तीनी व्यक्ति को गोली मार दी और एक बच्चे को घायल कर दिया. इसराइली सेना का कहना है कि मारा गया व्यक्ति एक पूर्व बस्ती में दाख़िल होने की कोशिश कर रहे गुट का सदस्य था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||