| इराक़ युद्ध वियतनाम युद्ध से महंगा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि इराक़ में अमरीकी सैन्य अभियान का ख़र्च वियतनाम युद्ध पर हुए ख़र्च से ज़्यादा होने लगा है. यह रिपोर्ट इराक़ युद्ध के विरोधी दो अमरीकी संगठनों ने तैयार की है जिसमें कहा गया है कि इराक़ में अमरीकी सैन्य अभियान पर हर महीने होने वाला मासिक ख़र्च वियतनाम पर हुए मासिक ख़र्च से ज़्यादा होने लगा है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इराक़ में सैन्य अभियान पर जितना मासिक ख़र्च आ रहा है वह वियतनाम युद्ध में हुए मासिक ख़र्च से पचास करोड़ डॉलर ज़्यादा है. इस रिपोर्ट को इंस्टीट्यूट फॉर पॉलिसी स्टडीज़ ने फॉरेन पॉलिसी इन फ़ोकस के साथ मिलकर तैयार किया है. ये दोनों ही उदारवादी संगठन हैं जिन्होंने इराक़ युद्ध का विरोध किया था. रिपोर्ट कहती है कि इराक़ में अमरीकी सैन्य अभियान पर हर महीने पाँच अरब साठ करोड़ डॉलर का ख़र्च आ रहा है. रिपोर्ट वियतनाम युद्ध से तुलना करते हुए यह भी कहती है कि वहाँ आठ साल तक चले सैन्य अभियान में पाँच अरब दस करोड़ डॉलर मासिक ख़र्च हुआ था. रिपोर्ट के अनुसार इस तरह आज की क़ीमतों के आधार पर तुलना करके देखा जाए तो इराक़ पर हो रहा अमरीकी सैन्य ख़र्च वियतनाम पर हुए सैन्य ख़र्च से क़रीब आधा अरब डॉलर (हर महीने) ज़्यादा है. इस रिपोर्ट में इराक़ युद्ध और वियतनाम युद्ध में फ़र्क पर भी प्रकाश डाला गया है. इन अंतरों में से एक ये है कि इराक़ में वियतनाम के मुक़ाबले कम सैनिक हैं. यह भी कि इराक़ में इस्तेमाल किए जा रहे हथियार काफ़ी महंगे हैं और सैनिकों को ज़्यादा वेतन मिलता है. लेकिन रिपोर्ट कहती है कि अगर महंगाई के नज़रिए से देखा जाए तो इराक़ युद्ध अमरीका के लिए पिछले साठ साल में सबसे महंगा युद्ध साबित हो रहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||